मरीजों का किया जा रहा नि:शुल्क उपचार
श्री मुख्य गुरुद्वारा साहिब के परिसर में महाशिविर का उद्घाटन यह शिविर सुबह दस बजे से बारह बजे तक तथा शाम चार बजे से सात बजे तक एक सप्ताह तक चलेगा कटिहार : शहर के न्यू मार्केट स्थित श्री मुख्य गुरुद्वारा साहिब के परिसर में आम लोगों के लिए नि:शुल्क उपचार के लिए महाशिविर का […]
श्री मुख्य गुरुद्वारा साहिब के परिसर में महाशिविर का उद्घाटन
यह शिविर सुबह दस बजे से बारह बजे तक तथा शाम चार बजे से सात बजे तक एक सप्ताह तक चलेगा
कटिहार : शहर के न्यू मार्केट स्थित श्री मुख्य गुरुद्वारा साहिब के परिसर में आम लोगों के लिए नि:शुल्क उपचार के लिए महाशिविर का उद्घाटन राजेश गुरनानी (प्रबंध प्रभारी) ने किया. इसमें जोधपुर (राजस्थान) से एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट जीआर जकवार, डाॅ रेवंत चौधरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ एनएम बाधवानी तथा होम्योपैथिक डाॅ राजेंद्र प्रसाद द्वारा मरीजों की जांच की गयी. एक्यूप्रेशर शिविर में सुजोक,
चुंबक और वाइब्रेशन चिकित्सा प्रणाली द्वारा बिना दवा के सैकड़ों मरीजों का इलाज किया गया.
यह सेवा सुबह दस बजे से बारह बजे तक तथा शाम चार बजे से सात बजे तक एक सप्ताह तक चलेगी. बच्चों को नींद में पेशाब आना, पैरालाइसिस, सांस की तकलीफ, घुटनों के रोग, लंबाई का नहीं बढ़ना आदि रोगों का सटीक इलाज किया जायेगा.
इस शिविर में हथेली एवं पैरों के तलवे में स्थित प्वाइंटों को दबा कर पूर्ण प्राकृतिक तरीके इलाज होता है.
राजेश गुरनानी ने कहा कि अगर शरीर स्वस्थ रहेगा, तभी परमात्मा का ध्यान मनोयोग से कर पायेंगे. महाशिविर को सफल बनाने वालों में सरदार अमरजीत सिंह, सतवीर सिंह, टोनी सिंह, संग्राम सिंह, सुरेंद्र सिंह, स्वर्ण सिंह, गुरुशरण सिंह, मनजीत कौर, सतनाम कौर, शारदा देवी, हरमीत कौर समेत दर्जनों लोग लगे थे.