बस स्टैंड स्थानांतरित, पर जाम की समस्या बरकरार लगातार हो रही परेशानी

कटिहार : शहर में जाम की समस्या एक बार फिर विकराल रूप धारण करने लगी है. इसके कारण लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है. पहले तो जाम लगने की वजह बस स्टैंड का होना बताया जाता था, लेकिन बस स्टैंड स्थानांतरित होने के बाद भी जाम लगना कई सवाल खड़े कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 2:23 AM

कटिहार : शहर में जाम की समस्या एक बार फिर विकराल रूप धारण करने लगी है. इसके कारण लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है. पहले तो जाम लगने की वजह बस स्टैंड का होना बताया जाता था, लेकिन बस स्टैंड स्थानांतरित होने के बाद भी जाम लगना कई सवाल खड़े कर दिया जाता है.

इसके साथ ही मोटर साइकिल को सड़क के किनारे पार्क कर दिये जाने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इन लोगों पर नकेल कसना ट्रैफिक पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. सोमवार को शहर में जाम की समस्या से पूरे दिन लोग जूझते रहे. शहर के मंगल बाजार, गर्ल्स स्कूल रोड, एमजी रोड, विनोदपुर रोड, न्यू मार्केट में जाम से लोग परेशान रहे.
मिरचाईबाड़ी में भी जाम की समस्या हो गयी आम
शहीद चौक से बस स्टैंड को उदाम रक्खा स्थानांतरित कर दिया गया है, लेकिन बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से अस्थायी बस पड़ाव मिरचाईबाड़ी में किया गया है. बस पड़ाव होने के कारण प्रत्येक दिन कटिहार मनिहारी मुख्य मार्ग, कटिहार पूर्णिया मुख्य मार्ग और कटिहार कोढ़ा मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इसके कारण लोग परेशान रहते हैं. इस क्षेत्र के लोग पहले जाम की समस्या से परेशान नहीं होते थे.
लेकिन बस स्टैंड यहां जाने के बाद जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है. दरअसल मिरचाईबाड़ी में बस, ऑटो सहित अन्य वाहनों को सड़क किनारे ही लगा कर यात्रियों को बैठाने व उतारने का काम हो रहा है. बस स्टैंड के लिए कोई खाली जगह नहीं होने के कारण जाम की परेशानी बढ़ती ही जा रही है.
एक अप्रैल से चालू होना था बस स्टैंड
नगर आयुक्त एके ठाकुर ने उदामा रक्खा बस स्टैंड को लेकर प्रभात खबर को बताया था कि एक अप्रैल से बस सेवा चालू कर दी जायेगी. वहीं 15 से 20 दिन में सभी बसें यहां से चलेगी, लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से बस मरचाईबाड़ी से ही खुल रही है और जाम से लोग परेशान हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version