जर्जर तार से हो रही िबजली सप्लाई
लापरवाही . तार बदलने व ट्रांसफॉर्मर लगाने में गुणवत्ता की रही कमी 2014 में ट्रांसफॉर्मर व तार बदलने के लिए गोदरेज कंपनी को दिया गया था टेंडर कटिहार : शहर में पुराने जर्जर तार, पोल व ट्रांसफार्मर तो बदला गया, लेकिन इनमें गुणवत्ता की कमी के कारण आये दिन तार टूटने, ट्रांसफार्मर जलने की घटना […]
लापरवाही . तार बदलने व ट्रांसफॉर्मर लगाने में गुणवत्ता की रही कमी
2014 में ट्रांसफॉर्मर व तार बदलने के लिए गोदरेज कंपनी को दिया गया था टेंडर
कटिहार : शहर में पुराने जर्जर तार, पोल व ट्रांसफार्मर तो बदला गया, लेकिन इनमें गुणवत्ता की कमी के कारण आये दिन तार टूटने, ट्रांसफार्मर जलने की घटना होती रहती है. इसके कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बताते चलें कि वर्ष 2014 में गोदरेज कंपनी को यह कार्य दिया गया था. कार्य समाप्ति की अवधि 30 जून 2015 थी, लेकिन इस तिथि को कार्य पूरा नहीं होने पर फिर दो महीने समय बढ़ा दिया गया. इस कंपनी के द्वारा कार्य तो किया गया, वह भी आधा अधूरा. केबल वायर लगाया गया, लेकिन पूर्व से लगे एल्यूमिनियम तार को नहीं उतारा गया.
कई जगहों पर पुराने तार से ही विद्युत की आपूर्ति दी जा रही है.
इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं ट्रांसफार्मर की गुणवत्ता ठीक नहीं हाेने से बार-बार ट्रांसफार्मर में आग लग जाता है. इतनी लापरवाही से इस कंपनी के द्वारा कार्य कराये जाने के बाद भी विभाग किसी प्रकार की जांच नहीं कर रहा है. इससे शहरवासियों की जान सांसत में है.
हो चुकी हैं कई घटनाएं
शहर के शिवमंदिर चौक स्थित यज्ञशाला गेट के दक्षिणी छोर पर लगाये गये ट्रांसफार्मर में कई बार आग लग चुकी है. जब आग लगती है तो कई घंटे बिजली गुल हो जाती है. वहीं नया केबल वायर भी टूट कर आग लग गयी थी. लोगों ने जब हो हंगामा किया, तो ट्रांसफॉर्मर को दूरुस्त किया गया, लेकिन कब ट्रांसफॉर्मर में फिर आग लग जाये, कुछ कहा नहीं जा सकता.
गोदरेज कंपनी ने जब समाहरणालय के समीप उद्यान में लगे ट्रांसफॉर्मर को बदला था, तो कुछ ही दिनों बाद अचानक धमाका होकर ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी थी. पार्क में बैठे लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि इससे कोई जान माल की क्षति नहीं हुई थी. इस धमाके ने गोदरेज कंपनी की पोल खोल दी थी. सदर प्रखंड के सिरनियां पूर्व पंचायत के जाफरगंज में अप्रैल 2016 के प्रथम सप्ताह में विद्युत का जर्जर तार गिर जाने से 6 घरों में आग लग गयी थी. इस आगजनी में एक 18 साल का बच्चा जिंदा जल गया.
कहते हैं विद्युत विभाग के पदाधिकारी
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता आपूर्ति उमेश भक्त से जब इस संबंध में बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट का मामला है. आप प्रोजेक्ट के पदाधिकारी से बात करें. वहीं जब प्रोजेक्ट के पदाधिकारी फोन किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.