मामा ने भांजी को पीटा, प्राथमिकी दर्ज
कटिहार : पंचायत चुनाव को लेकर एक मामा ने अपनी ही भांजी को पीट दिया. घटना बाबत भांजी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बुधवार को अफसाना खातून पिता जलालुदीन कचना ओपी निवासी ने सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में बताया कि उसका मामा अंसार सदस्य के […]
कटिहार : पंचायत चुनाव को लेकर एक मामा ने अपनी ही भांजी को पीट दिया. घटना बाबत भांजी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बुधवार को अफसाना खातून पिता जलालुदीन कचना ओपी निवासी ने सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में बताया कि उसका मामा अंसार सदस्य के पद के लिए चुनाव लड़ रहा है. मंगलवार को वह घर में आया और मेरे पिता से कहा कि आप वोट किसको दोगे. इस पर वह बोले कि मैं तुम्हें वोट नहीं दूंगा. इस बात को लेकर मामा व पिता में विवाद हो गया. मामा ने पहले पिता को मारा. जब उसे बचाने गयी, तो उसने उसके सिर पर लाठी से प्रहार कर घायल कर दिया.