मारा लाइन में 29 घर जले
मनिहारी : मनिहारी के बाघमारा पंचायत स्थित मारा लाइन गांव में रविवार सुबह आठ बजे आग लग गयी. इस अगलगी में लगभग 29 परिवारों के घर जल कर राख हो गये. इस घटना में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया […]
मनिहारी : मनिहारी के बाघमारा पंचायत स्थित मारा लाइन गांव में रविवार सुबह आठ बजे आग लग गयी. इस अगलगी में लगभग 29 परिवारों के घर जल कर राख हो गये. इस घटना में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. एसडीओ अरुण कुमार सिंह ने सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि अग्निपीड़ितों की सूची बनाकर नियमानुसार सहायता दी जायेगी.
मौके पर बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ चंद्र कुमार, सअनि धनराज शर्मा भी मौजूद थे. अगलगी के बाद मारा लाइन गांव में अग्निपीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल है. बहरहाल अग्निपीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को बेबस हैं. सीओ चंद्र कुमार ने बताया कि पॉलीथीन का वितरण कर दिया गया है. प्रत्येक अग्निपीड़ित परिवार को जल्द ही 9800 चेक के माध्यम से दिया जायेगा.