वोटिंग में महिलाओं ने पुरुषों को पछााड़ा
पहली परीक्षा में बरारी-कुरसेला ने बाजी मारी, अब मनिहारी-अमदाबाद की बारी कटिहार : भारत के ग्रास रूट का लोकतंत्र यानी पंचायत चुनाव की शुरुआत जिले में बरारी व कुरसेला से हो गयी है. अब दूसरे चरण के तहत मनिहारी व अमदाबाद की बारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में बरारी व कुरसेला के वोटरों ने […]
पहली परीक्षा में बरारी-कुरसेला ने बाजी मारी, अब मनिहारी-अमदाबाद की बारी
कटिहार : भारत के ग्रास रूट का लोकतंत्र यानी पंचायत चुनाव की शुरुआत जिले में बरारी व कुरसेला से हो गयी है. अब दूसरे चरण के तहत मनिहारी व अमदाबाद की बारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में बरारी व कुरसेला के वोटरों ने गजब का उत्साह दिखाते हुए सबको चौंका दिया है. कुरसेला व बरारी से एक कदम आगे बढ़ते हुये नजीर ही पेश कर दी है. कुरसेला व बरारी में पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं ने भीषण गर्मी व तपिश की परवाह किये बगैर जम कर मतदान किया.
इस प्रखंड में 73 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाला है जबकि 70 प्रतिशत पुरूष मतदाता नें अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वहीं बरारी में बंपर वोटिंग कुल 75.52 प्रतिशत मतदाताओं ने 336 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने वाले 77.05 महिला व 74.19 प्रतिशत पुरूष मतदाता शामिल हैं. दोनों प्रखंडो में जिस तरह मतदाताओ ने उत्साह दिखाया उससे 28 अप्रैल को होने वाले मनिहारी व अमदाबाद पंचायत चुनाव को ये संदेश भी दिया है. दूसरे चरण के तहत इन दिनों प्रखंडों में चुनाव होना है. इसलिए लोगों की नजर इसी दोनों प्रखंडो पर टिकी हुयी है.
आज शाम थम जायेगा चुनाव प्रचार
दूसरे चरण के तहत मनिहारी व अमदाबाद प्रखंड का चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम पांच बजे थम जायेगा. प्रचार के लिए मात्र एक दिन शेष रहने की वजह से सोमवार को दोनों प्रखंडो में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने विभिन्न तरीके से प्रचार अभियान चलाकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया.