शराब पीते हुए दो को किया गिरफ्तार, जेल भेजा
कटिहार : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के रोशना ओपी में उत्पाद पुलिस व रोशना ओपी के द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान में दो व्यक्ति को पुलिस ने शराब का सेवन करते गिरफ्तार किया. इस संदर्भ में उत्पाद अधिनियम के संशोधित धारा 2016 के तहत गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत […]
कटिहार : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के रोशना ओपी में उत्पाद पुलिस व रोशना ओपी के द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान में दो व्यक्ति को पुलिस ने शराब का सेवन करते गिरफ्तार किया. इस संदर्भ में उत्पाद अधिनियम के संशोधित धारा 2016 के तहत गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिले में जिला पुलिस बल की सहायता
से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को उत्पाद अवर निरीक्षक मो सिराज, संजय कुमार सहित अन्य उत्पाद पुलिस रौशना ओपी पुलिस के सहायता से क्षेत्र के रोशना बांध, काबिलपुर, मुसहर टोला में छापेमारी की. इसमें सुशील मंडल व नरेश मंडल को शराब का सेवन करते हुए पुलिस ने धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया.