कनीय अभियंता पर लगाया उगाही का आरोप
कटिहार : हसनगंज प्रखंड के बलुआ पंचायत के लोगों ने कनीय अभियंता पर विद्युत कनेक्शन के नाम पर गांव के सैकड़ों ग्रामीण से एक बिचौलिये के माध्यम से तकरीबन 3.50 लाख रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. कहा है कि ग्रामीणों के विरुद्ध कनीय अभियंता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज […]
कटिहार : हसनगंज प्रखंड के बलुआ पंचायत के लोगों ने कनीय अभियंता पर विद्युत कनेक्शन के नाम पर गांव के सैकड़ों ग्रामीण से एक बिचौलिये के माध्यम से तकरीबन 3.50 लाख रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. कहा है कि ग्रामीणों के विरुद्ध कनीय अभियंता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी है.
इस संदर्भ में बलुआ पंचायत के सोनू कुमार उर्फ मुकेश ने डीएम व एसपी को आवेदन देकर गलत ढंग से विद्युत चोरी के मुकदमे में फंसाये जाने का मुकदमा वापस लेने की मांग की है. सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम ललन जी व एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन को सौंप कर मांग की है कि मामले की जांच कर आरोपी कनीय अभियंता व बिचौलिये के विरुद्ध कार्रवाई की जाये. ग्रामीणों ने हसनगंज थाना कांड संख्या 13\\16 के मामले को वापस लेने की भी मांग की है.
डीएम, एसपी व स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद को दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि हसनगंज प्रखंड के बलुआ पंचायत में कनीय अभियंता विद्युत अवध बिहारी शर्मा बिचौलिये के माध्यम से गांव में विद्युत कनेक्शन को लेकर तकरीबन दो सौ ग्रामीणों से 1750 रुपये प्रति कनेक्शन तकरीबन 3.50 लाख रुपये की अवैध वसूली कर ली गयी. छह माह बीत जाने के बाद भी उन लोगों को विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पायी.