कटिहार : भूमि विवाद में युवक की हत्या
मनिहारी (कटिहार) : मनिहारी थाना क्षेत्र के आजमपुरगोला में जमीन विवाद में 37 वर्षीय नरूद्दीन उर्फ दिलावर की हत्या कर दी गयी. मृतक के पिता शेख शैमूल ने बताया कि शुक्रवार को सुबह छह बजे नरूद्दीन उर्फ दिलावर घर के ट्यूबेल के पास टट्टी लगा रहा था. उसी समय मेरा भाई अलाउद्दीन आया. उसने टट्टी […]
मनिहारी (कटिहार) : मनिहारी थाना क्षेत्र के आजमपुरगोला में जमीन विवाद में 37 वर्षीय नरूद्दीन उर्फ दिलावर की हत्या कर दी गयी. मृतक के पिता शेख शैमूल ने बताया कि शुक्रवार को सुबह छह बजे नरूद्दीन उर्फ दिलावर घर के ट्यूबेल के पास टट्टी लगा रहा था. उसी समय मेरा भाई अलाउद्दीन आया.
उसने टट्टी लगाने के लिए रोका. इतने में अलाउद्दीन का पोता शेख संजूर ने रंभा, लाठी और फरसा से नरुद्दीन के सिर पर वार कर दिया. सिर के पीछे गहरी चोट आयी. घायल नरूद्दीन को अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया.
वहां से कटिहार रेफर कर दिया गया. वहीं मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृत नरूद्दीन के पिता के साथ भी मारपीट की गयी. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह मौके पर पहुंचे. मनिहारी पुलिस मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है. पिता शेख सैमूल माता शायरा पत्नी सफीना खातून का रो-रो कर बुरा हाल था. दिलावर के दो पुत्र जसीम छोटू व पुत्री सोनम खातून हैं.