मजदूरों को हक के लिए होना होगा शिक्षित

अंतरराष्ट्रीय मजदूर िदवस. प्रखंड क्षेत्र में हुए कार्यक्रम, मजदूरों को किया गया जागरूक मजदूर नेतओं ने श्रमिकों को एकजुट होकर अपने हक व हकुक के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आज मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गयी है. कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 5:20 AM

अंतरराष्ट्रीय मजदूर िदवस. प्रखंड क्षेत्र में हुए कार्यक्रम, मजदूरों को किया गया जागरूक

मजदूर नेतओं ने श्रमिकों को एकजुट होकर अपने हक व हकुक के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आज मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गयी है.
कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शहर में मुख्य कार्यक्रम स्थानीस शहीद चौक पर संयुक्त रूप से ट्रेड यूनियन के द्वारा आयोजित की गयी. मजदूर दिवस समारोह का शुभारंभ झंडोत्तोलन के साथ किया गया.
वयोवृद्ध नेता कामरेड राम लगन सिंह ने झंडोत्तोलन किया. जबकि सीटू नेता वारिस हुसैन ने मजदूर दिवस समारोह की अध्यक्षता की. संयुक्त संचालन समिति के संयोजक सह जन संगठन अभियान समिति के वरिष्ठ नेता कामरेड दयानंद सिंह ने समारोह का संचालन किया. विभिन्न ट्रेड यूनियन से जुड़े नेताओं ने शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के इतिहास और उसके महत्व पर प्रकाश डाला.
मजदूर नेतओं ने श्रमिकों को एकजुट होकर अपने हक व हकुक के लिए संघर्ष करने का आह्वान करते हुए कहा कि जिस मांगों को लेकर संघर्ष हुआ वह एक मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस घोषित किया गया, आज उसकी स्थिति दयनीय हो गयी है. श्रम कानूनों का सख्ति से पालन करने की जरूरत पर बल देते हुए मजदूर नेताओं ने कहा कि मजदूरों को संगठित होने व संघर्ष करने की प्रांसगिकता आज और भी अधिक बढ़ गयी है.
नेताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के वैश्वीकरण, निजीकरण, उदारीकरण की नीतियों की वजह से संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का अस्तित्व ही संकट में पड़ गया है. नेताओं ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा मजदूर भुगत रहा है. खासकर असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों की दयनीय स्थिति को रेखांकित करते हुये श्रमिक नेताओं ने कहा कि सरकार श्रम सम्मेलन में किये गये वादे के विपरीत मजदूर विरोधी नीतियों के जरिये नुकसान पहुंचा रही है. मजदूरों को न तो सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा दी जा रही है और न ही न्यूनतम मजदूरी सहित अन्य सुविधाओं का लाभ भी दिया जा रहा है.इस अवसर पर ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ नेता कामरेड रामानंद सिंह, धनंजय सिंह, असगर अली, रंजन उपाध्याय, इंटक के जिला अध्यक्ष विकास सिंह, अरूप घोष, जागेश्वर यादव, गिरिश प्रसाद सिंह, मुरूत पासवान सहित कई मजदूर नेताओं ने समारोह को संबोधित किया.
मजदूर दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी बरारी प्रतिनिधि के अनुसार, मई दिवस को लेकर प्रखंड क्षेत्रों में कई कार्यक्रम किये गये. मजदूर एकता जिंदाबाद के उद्घोष के साथ क्षेत्रों में सैंकड़ो मजदूरों ने संगठन के साथ रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया. प्रखंड के गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार के प्रांगण में बापू सामाजिक विकास संस्था के तत्वावधान में मई दिवस पर उन तमाम मजदूरों जिसका शोषण हो रहा है. उन्हें जागरूक करने का काम किया.
प्रखंड लोक शिक्षा समिति बरारी के द्वारा एक कार्यक्रम किया गया. मौके पर जिला मुख्य कार्यक्रम समन्यवयक(साक्षरता) रंजीत कुमार रजक, आईटी समन्वयक ललन कुमार झा एवं प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक आशुतोष कुमार चौधरी ने उपस्थित लोगों को बताया कि ऊंची महल बनाने वाले मजदूर की विश्वस्ता पर वर्ष में एक दिन मई दिवस मनाने की व्यवस्था की. देश व समाज के विकास में मजदूरों की अहम भूमिका रहती है. इस मौके पर टोला सेवक, शिक्षा स्वयं सेवक, साक्षर महिलायें, प्रेस आदि मौजूद थी. सिक्कट पंचायत के जनजागरण शक्ति संगठन के द्वारा मजदूर दिवस पर विशाल रैली का गांवों में भ्रमण कराया. जिसमें काफी संख्या में महिलायें मौजूद थी.
संगठन अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी, सचिव रीना देवी, प्रेरक तनुजा खातुन, सामाजिक कार्यकर्ता जयवन्ति कुमारी, उमा देवी के नेतृत्व में रैली का समापन उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसहरी सिक्कट में सभा कर बताया गया कि सन् 1920 में ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना हुयी. जिसके अध्यक्ष बाल गंगा धर तिलक हुये. हम मजदूरों का आपनी हक की लड़ाई वैधानिक तरीके से लड़नी है. मजदूर दिवस पर संगठन ने वज्रगृह में जेनरेटर मजदूर लालू कुमार यादव पर हुये मारपीट के घटना की निंदा करते हुये दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की गयी. इस मौके पर राजेश कुमार, मुकेश चौधरी, फूलेश्वर ऋषि, जोहन हेंब्रम सहित काफी संख्या में मजदूरों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version