कटिहार : अड़गड़ा चौक स्थित श्री खाटु श्याम मंदिर में श्री श्याम भक्त मंडल के सचिव संतोष अग्रवाल एवं सदस्य मनोज विधा सरिया, अधिवक्ता शंभु सुल्तानियां, सुरेश अग्रवाल, चंचल सुल्तानियां के अनुरोध पर समाजसेवी किशन बजाज उर्फ बुल्ली ने निगम के मेयर की उपस्थिति में दो बड़ी एलइडी स्ट्रीट लाइट अपने निजी कोष से लगवायी.
निजी कोष से लाइट लगाने पर मेयर विजय सिंह ने धन्यवाद दिया है. मालूम हो कि श्री बजाज वार्ड नंबर 28 में अब तक अपने निजी कोष से स्थानीय लोगों की मांग पर 17 छोटी एवं 02 बड़ी एलइडी स्ट्रीट लाइट लगवा चुके हैं. श्री बजाज ने कहा कि वार्ड के सभी बिजली पोल पर एलइडी स्ट्रीट लाइट लगायी जानी है. इस कार्य के लिए विश्वनाथ भगत, काशी बथवाल, पवन पंसारी, प्रदीप अग्रवाल सहित गण्यमान्य ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है.