7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक सहभागिता से ही बाल संरक्षण संभव

कटिहार : शहर के शिवपुरी स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई के सभागार में गुरुवार को बाल संरक्षण किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं सामाजिक सहभागिता के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है. बाल सखा पटना व अभिलाषा परिवार स्वयंसेवी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन सहायक श्रम आयुक्त कविता कुमारी […]

कटिहार : शहर के शिवपुरी स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई के सभागार में गुरुवार को बाल संरक्षण किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं सामाजिक सहभागिता के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है. बाल सखा पटना व अभिलाषा परिवार स्वयंसेवी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन सहायक श्रम आयुक्त कविता कुमारी व बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी ने किया.

महेश चौधरी ने विषय प्रवेश कराते हुये किशोर न्याय अधिनियम 2015 के विभिन्न प्रावधानों का जिक्र करते हुये बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड लाइन आदि के कार्य पद्धति के बारे में जानकारी दी. अभिलाषा परिवार के सचिव सह सीडब्ल्यूसी के सदस्य राजेश कुमार सिंह ने प्रतिभागियों व अतिथियों का स्वागत किया. सहायक श्रम आयुक्त कविता ने कहा कि श्रम विभाग के तरफ से बाल श्रम उन्मूलन की दिशा में धावा दल द्वारा कार्य किया जा रहा है.

जब तक समाज की सहभागिता सक्रिय रूप से बाल श्रम उन्मूलन में नहीं होगी, तब तक यह होता रहेगा. बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक श्री तिवारी ने कहा कि बाल संरक्षण के लिये सभी तबके को मिल जुलकर प्रयास करना चाहिये. सरकार के द्वारा कई योजनायें चलायी जा रही हैं. इसके बावजूद बच्चों की स्थिति में सुधार नहीं होना निश्चित रूप से सामाजिक सहभागिता की कमी है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष तीरथ कुमार दौलानी ने कहा कि कटिहार बाल व्यापार का ट्रांजिट प्वाईंट बनता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें