15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब भट्ठी को किया नष्ट, एक गिरफ्तार

कटिहार : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर अमदाबाद थाना क्षेत्र में उत्पाद पुलिस व अमदाबाद पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया है. उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक मो सिराज, संजय कुमार सहित अन्य उत्पाद पुलिस ने अमदाबाद थानाध्यक्ष […]

कटिहार : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर अमदाबाद थाना क्षेत्र में उत्पाद पुलिस व अमदाबाद पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया है.

उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक मो सिराज, संजय कुमार सहित अन्य उत्पाद पुलिस ने अमदाबाद थानाध्यक्ष पुलिस के सहयोग से क्षेत्र के गोपी टोला व भगवान टोला में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक शराब भट्ठी को नष्ट करते हुए 200 किलो जावा महुआ बरामद किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना में उत्पाद अधिनियम के संशोधित धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कहा, शराब कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.

बाइक की डिक्की में मिली शराब, एक गिरफ्तार

आजमनगर : आजमनगर पुलिस ने गुरुवार की रात गस्ती के दौरान बंगाल ब्रांड हिमालयन गोल्ड मार्का सेवेंटी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

इस मामले में आजमनगर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना क्षेत्र के शिहपुर निवासी पांडव कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है.

बताते चले कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी पर एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर पुलिस बंगाल की सीमा सहित थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान शराब के साथ पांडव कुमार को शिहपुर गेट के पास गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने चेकिंग के दौरान उक्त व्यक्ति की मोटरसाइकिल की डिग्गी से शराब बरामद किया.

बताते चले कि शराब बंदी के बाद शराब तस्कर एक शराब की बोतल पर तिगुना व चौगुना कीमत वसूल रहे हैं. खासकर कटिहार जिले में बंगाल व झारखंड की सीमा क्षेत्र होने के कारण इस प्रकार की तस्करी हो रही है. इस कारण तस्करों की चांदी कट रही है. बता दें कि बीते मंगलवार को क्षेत्र के सालमारी में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. सूत्रों के अनुसार तस्कर शराब को लाने के लिए बालू लदे ट्रक आदि कई प्रकार के जुगाड़ के तहत शराब को क्षेत्र में प्रवेश कराते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें