डीएम ने किया मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ
कटिहार : जिला पदाधिकारी ललन जी ने शनिवार को कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत उत्तरी सिमरिया के अकिमुद्दीन टोला में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पूर्ण टीकाकरण के उद्देश्य से चलाये जा रहे मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के संदर्भ में डीएम ने कहा कि नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चे को हर हाल में एमआई के तहत पूर्ण […]
कटिहार : जिला पदाधिकारी ललन जी ने शनिवार को कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत उत्तरी सिमरिया के अकिमुद्दीन टोला में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पूर्ण टीकाकरण के उद्देश्य से चलाये जा रहे मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के संदर्भ में डीएम ने कहा कि नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चे को हर हाल में एमआई के तहत पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करें.
उन्होंने कहा कि इस अभियान में किसी भी स्तर पर उदासीनता या लापरवाही होने पर कर्मी व चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण के राज्य औसत से कटिहार जिले को आगे बढ़ना चाहिये. इसमें समुदाय व पंचायत प्रतिनिधियों का भी सहयोग जरूरी है.
इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ एससी झा ने एमआइ के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ एसके गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निलेश कुमार, जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश झा सहित कई चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे.