सुरक्षा व्यवस्था से समझौता नहीं : एसडीपीओ

कटिहार : एसडीपीओ कार्यालय में शनिवार को एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने क्षेत्र के अनुमंडल थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में एसडीपीओ श्री यादव ने थाना क्षेत्र की आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की. साथ ही थाना में दर्ज कांड के निष्पादन में तेजी लाने निर्देश दिया है. पंचायत चुनाव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 5:08 AM

कटिहार : एसडीपीओ कार्यालय में शनिवार को एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने क्षेत्र के अनुमंडल थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में एसडीपीओ श्री यादव ने थाना क्षेत्र की आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की. साथ ही थाना में दर्ज कांड के निष्पादन में तेजी लाने निर्देश दिया है. पंचायत चुनाव को लेकर एसडीपीओ ने बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को कहा कि कटिहार अनुमंडलीय क्षेत्र में चुनाव होना है.

चुनाव को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिये. चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन हो इसके लिए पुलिस तमाम प्रतिनिधि व उसके कार्यकर्ता पर नजर बनाये रखें. चुनाव के दौरान शराब या फिर अन्य किसी वस्तु को लेकर लोगों को प्रलोभन देने की शिकायत मिलने पर उक्त प्रतिनिधि पर शीघ्र कार्रवाई करने के आदेश दिये गये.

अवैध शराब कारोबारी या फिर शराब सेवन कर उत्पात मचाने के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई किये जाने की भी बात कही गयी. मौके पर नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह, कोढ़ा इंस्पेक्टर वीके सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रीता कुमारी, फलका थानाध्यक्ष मोहन कुमार, सहायक थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, मनसाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार, कुरसेला थानाध्यक्ष अनोज कुमार, प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version