अधिवक्ता बीएन प्रमाणिक संघ से निष्कासित

कटिहार : जिला अधिवक्ता संघ की आम सभा में अधिवक्ता बीएन प्रमाणिक को निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. यह प्रस्ताव संघ के कई अधिवक्ताओं की ओर से संघ के सचिव विजय कुमार झा के साथ शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में हुए नोकझोंक को लेकर दिया गया था. कार्यकारी अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 8:56 AM

कटिहार : जिला अधिवक्ता संघ की आम सभा में अधिवक्ता बीएन प्रमाणिक को निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित किया गया. यह प्रस्ताव संघ के कई अधिवक्ताओं की ओर से संघ के सचिव विजय कुमार झा के साथ शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में हुए नोकझोंक को लेकर दिया गया था.

कार्यकारी अध्यक्ष शंभु राम सुल्तानिया ने तुरंत आम सभा की बैठक बुलाने का निर्णय लिया था. संघ के लिये प्रस्ताव में बीएन प्रमाणिक को निष्कासित करते हुये उनके लाइसेंस को रद्द करने के लिए बिहार स्टेट बार कौंसिल को भी इसकी सूचना भेजने का निर्णय लिया है. कई अधिवक्ताओं का मानना है कि यह संघ का एकतरफा निर्णय है. संघ को निष्पक्ष रूप से अधिवक्ता बीएन प्रमाणिक से स्पष्टीकरण पूछना चाहिये. इस मामले में निष्कासित अधिवक्ता श्री प्रमाणिक ने कहा कि संघ का निर्णय बिलकुल गलत है. संघ को उन्हें सुनने का मौका देना चाहिये.

Next Article

Exit mobile version