अगवा कर प्रत्याशी पति को मार डाला

बरारी(कटिहार) : बरारी थाना क्षेत्र के पूर्वी बारीनगर पंचायत के टोपी टोला निवासी राज कुमार महतो उर्फ रजला बोस की रविवार की रात हत्या कर दी गयी. उसका शव कोढ़ा से बरामद किया गया. घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में हलचल मच गयी. उनकी पत्नी अहिल्या देवी पंचायत चुनाव में पंचायत समिति पद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 6:17 AM

बरारी(कटिहार) : बरारी थाना क्षेत्र के पूर्वी बारीनगर पंचायत के टोपी टोला निवासी राज कुमार महतो उर्फ रजला बोस की रविवार की रात हत्या कर दी गयी. उसका शव कोढ़ा से बरामद किया गया. घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में हलचल मच गयी. उनकी पत्नी अहिल्या देवी पंचायत चुनाव में पंचायत समिति पद से चुनाव लड़ चुकी है. पत्नी का आरोप है कि अशोक चौधरी व मांगन चौधरी सहित अन्य लोगों ने मिल कर उनके पति को अगवा कर उसकी हत्या कर दी.

मांगन के नाबालिग पुत्र को घर से उठा कर पुलिस को सौंपा : रजला बोस की पत्नी अहिल्या देवी ने पुलिस निरीक्षक बीके सिंह और बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार के समक्ष बयान में कहा कि उनके पति रविवार को अशोक चौधरी व मांगन चौधरी के साथ गये व वापस नहीं लौटे.

पत्नी ने पुलिस को यह भी बताया कि रात नौ बजे तक पति से फोन पर बात भी हुई.
अगवा कर प्रत्याशी…
इसके बाद से उनका फोन बंद आ रहा है. घटना की सूचना पर क्षेत्र में तनाव का माहौल कायम हो गया. इसके बाद अहिल्या देवी ने दर्जनों लोगों के साथ मांगन चौधरी के घर पहुंच कर उसके नाबालिग पुत्र को घर से उठाकर थाना को सुपुर्द कर दिया. इस दौरान बरारी थाना में बड़ी संख्या में दोनों पक्षों के लोग जुट गये. तनाव बढ़ता देख कई थानों की पुलिस पदाधिकारी बरारी थाना पहुंची व मामले की जांच में जुट गयी.
रजला पर दर्ज हैं कई मामले
बरारी के दियारा क्षेत्र का अपराधी राजकुमार महतो उर्फ रजला बोस की हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में हलचल मची है. पुलिस की छापेमारी से पूरे क्षेत्र में दहशत है. रजला पर कुरसेला थाना कांड 02/13, 148/15 हत्या, बरारी थाना कांड संख्या 104/15 गोली कांड धमदाहा, बड़हड़ा कोठी आदि थाना में भी मामला दर्ज है. इस घटना से रजला के गांव में सन्नाटा पसरा है.
बरारी थाना के टोपी टोला की घटना
कोढ़ा से बरामद किया गया शव
पंचायत चुनाव में पंचायत समिति पद पर चुनाव लड़ चुकी हैं पत्नी
पत्नी ने दो लोगों पर लगाया आरोप

Next Article

Exit mobile version