पैदावार बढ़ाने पर दिया जोर

समीक्षा. कृषि व पशुपालन योजना में लाएं तेजी : डीएम वर्ष 2015-16 के योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने वर्ष 2016-17 की योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया. डीएम आगामी फसल के लिए हरी खाद योजना के तहत ढैंचा व मूंग लगाने का निर्देश दिया, ताकि पैदावार बढ़ायी जा सके. कटिहार : समाहरणालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 4:53 AM

समीक्षा. कृषि व पशुपालन योजना में लाएं तेजी : डीएम

वर्ष 2015-16 के योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने वर्ष 2016-17 की योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया. डीएम आगामी फसल के लिए हरी खाद योजना के तहत ढैंचा व मूंग लगाने का निर्देश दिया, ताकि पैदावार बढ़ायी जा सके.
कटिहार : समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को जिला पदाधिकारी ललन जी की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में कृषि, गव्य विकास, मत्स्य, पशुपालन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. वर्ष 2015-16 के योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने वर्ष 2016-17 की योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया. डीएम आगामी फसल के लिए हरी खाद योजना के तहत ढैंचा व मूंग लगाने का निर्देश दिया.
डीएम ने कहा कि इससे पैदावार बढ़ेगी. डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार वाजपेयी को कई निर्देश भी दिये. गव्य विकास की समीक्षा करते हुए डीएम ने डेयरी स्थापित करने के लिए जरूरी निर्देश दिये.
डीएम ने कहा कि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले. इसके लिये लोगों को जागरूक करने की जरुरत पर बल दिया. साथ ही बैठक में पशुपालन व मत्स्य संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिकारी को कई निर्देश दिये. बैठक में जिला गव्य विकास पदाधिकारी केदार नाथ सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी उमेश कुमार रंजन, डीपीआरओ अक्षय रंजन, उद्यान के सहायक निदेशक राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version