तीन मोबाइल टावर सील
मनिहारी शहर के तीन मोबाइल टावर को बुधवार को टैक्स बकाया रहने पर कार्यपालक पदाधिकारी ने सील कर दिया. मनिहारी : मनिहारी शहर में तीन मोबाइल टावर को सील करने की कार्रवाई बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय की ओर से की गयी. मनिहारी नपं की कार्यपालक पदाधिकारी इंदूमति की उपस्थिति में बीएसएनएल, एयरटेल, रिलायंस मोबाइल […]
मनिहारी शहर के तीन मोबाइल टावर को बुधवार को टैक्स बकाया रहने पर कार्यपालक पदाधिकारी ने सील कर दिया.
मनिहारी : मनिहारी शहर में तीन मोबाइल टावर को सील करने की कार्रवाई बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय की ओर से की गयी. मनिहारी नपं की कार्यपालक पदाधिकारी इंदूमति की उपस्थिति में बीएसएनएल, एयरटेल, रिलायंस मोबाइल टावर सील किये गये. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि 17 मई तक तीनों मोबाइल टावरों के प्रबंधक को निबंधन शुल्क नप कार्यालय में जमा करने को लेकर नोटिस जारी किया गया था.
इससे पहले भी कई बार नोटिस किया गया था. पर टैक्स जमा नहीं किया गया.
बीएसएनएल, रिलायंस, एयरटेल टावर पर हुई कार्रवाई : मनिहारी शहर के बीएसएनएल, एयरटेल, रिलायंस कंपनी ने मोबाइल टावर की स्थापना नप कार्यालय के बगैर आदेश के की है. इन तीनों मोबाइल कंपनी ने टावर स्थापना के लिए न ही निबंधन कराया है और न ही नप को वार्षिक शुल्क ही जमा कर रहे हैं. मनिहारी शहर में जब से मोबाइल टावर स्थापित हुआ है, तब से शुल्क नप में जमा करनी होगी. मौके पर नगर उपमुख्य पार्षद मुस्ताक हुसैन, पार्षद राजीव पासवान, वकील यादव, उत्तम यादव नगर टैक्स दरोगा निरंजन राय आदि साथ थे.
नप से कराना होगा टावर का निबंधन : नगर कार्यपालक पदाधिकारी के अनुसार मोबाइल टावर को नप में निबंधन अनिवार्य है. नप में पंजीकरण के लिए एक मोबाइल टावर को 30 हजार रुपये देने होंगे. इसके बाद प्रतिवर्ष 8 हजार रुपए वार्षिक शुल्क मोबाइल कंपनी देगी. मनिहारी शहर में कई मोबाइल के टावर है. नप कार्यालय को सिर्फ वोडाफोन ही शुल्क देती है. वोडाफोन अपने दो टावर के लिए 16 हजार रुपये नप को वार्षिक शुल्क के रूप में देती हैं.
मोबाइल के नेटवर्क जाने से उपभोक्ता हुए परेशान : मनिहारी शहर में नामी तीन मोबाइल टावर नप की ओर से सील किये जाने से नेटवर्क बंद हो गया. मनिहारी शहर में तीन मोबाइल टावर, बीएसएनएल, एयरटेल, रिलायंस के उपभोक्ताओं को दिक्कत हुई. एयरटेल टावर में ही एयरसेल, टेलीनॉर एर्डजस्ट है. इसके कारण एयरसेल, टेलीनॉर का भी नेटवर्क बंद हो गया. मनिहारी शहर के इन सभी मोबाइल के नेटवर्क बंद होने से उपभोक्ता ऊंचे स्थान पर जाकर बात करने की कोशिश कर रहे हैं.
वही बीएसएनएल पर कार्रवाई होने से सभी पदाधिकारी व थानाध्यक्ष सहित अन्य सरकारी कर्मियों को भी परेशानी हो रही है. सरकार की ओर से पदाधिकारियों, थानाध्यक्षों व अन्य कर्मियों को बीएसएनएल सिम दिया गया है. शहर में सिर्फ वोडाफोन ही काम कर रहा है.
नप कार्यालय पहुंचे मोबाइल कंपनी के पदाधिकारी : रिलायंस और एयरटेल कंपनी की ओर से पदाधिकारी नप कार्यालय पहुंचे.रिलायंस के एरिया सेल्स मैनेजर पूर्णिया विवेकानंद सिंह ने बताया कि हम लोगों को सूचना नहीं मिली. कुछ दिन समय देने की मांग की गयी है. एयरटेल के क्लस्टर इंचार्ज प्रकाश घोष भी पहुंचे. कार्यपालक पदाधिकारी को किसी भी कंपनी ने कागजात नहीं दिखाया है. बीएसएनएल की ओर से कोई भी पदाधिकारी नप कार्यालय नहीं पहुंचा.