बारिश के बाद बिजली आपूिर्त हुई ठप

कटिहार : जिले में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है. बारिश व हवा चलने के साथ ही पूरे जिले में बिजली आपूर्ति बाधित हो जा रही है. यह स्थिति तब है जब निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये गये हैं. गुरुवार की सुबह हुई मूसलधार बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 1:29 AM

कटिहार : जिले में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है. बारिश व हवा चलने के साथ ही पूरे जिले में बिजली आपूर्ति बाधित हो जा रही है. यह स्थिति तब है जब निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये गये हैं. गुरुवार की सुबह हुई मूसलधार बारिश के बाद पूरे शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. तार टूटने, फॉल्ट होने की वजह से दोपहर बाद ही बिजली की आपूर्ति शुरू हो पायी.

जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार की रात आयी तेज आंधी की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित है. कई प्रखंडों में बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने का काम अब भी चल रहा है. इसके अलावा विद्युत विभाग द्वारा बिजली की कटौती किये जाने से भी उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिन व रात में बार-बार बिजली कटने से उपभोक्ता अलग से परेशान हो रहे हैं. विभाग के द्वारा बिजली कटौती करना कोई नयी बात नहीं है

बल्कि जब भी गरमी का मौसम आते ही विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति में कटौती की जाती है. आपूर्ति बाधित होने से बच्चों को पढ़ाई में कठिनाई होती है और घरेलू कार्य भी प्रभावित होते हैं. शहरी क्षेत्र में हाल के दिनों में आठ से दस घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही है, जबकि ग्रामीण इलाकों की स्थिति तो और भी खराब है.

Next Article

Exit mobile version