दुखद . गुरुवार की रात नृशंस तरीके से घटना को दिया अंजाम
Advertisement
महंत की हत्या से सदमे में हैं लोग
दुखद . गुरुवार की रात नृशंस तरीके से घटना को दिया अंजाम कुरसेला थाना क्षेत्र के बसूहार मजदिया गांव की घटना कुरसेला : कुरसेला थाना क्षेत्र के बसूहार मजदिया गांव में गुरुवार की रात हुई हत्या की घटना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि हत्यारे ने जिस निर्मम […]
कुरसेला थाना क्षेत्र के बसूहार मजदिया गांव की घटना
कुरसेला : कुरसेला थाना क्षेत्र के बसूहार मजदिया गांव में गुरुवार की रात हुई हत्या की घटना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि हत्यारे ने जिस निर्मम ढंग से हत्या की घटना को अंजाम दिया, उसने सबों को झकझोर कर रख दिया है. गांव में इस तरह की घटना का होना दुखद और चिंताजनक है. गरीब परिवार के महंत लाल मुनि सीधे सादे इनसान थे. पहरेदारी व मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.
गांव समाज के बीच उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. फिर भला कौन क्यों इनकी निर्मता पूर्वक हत्या करेगा. हत्या के बाद इसकी वजह पहले कुछ लोगों को समझ में नहीं आयी. पुलिस भी कई अहम बिंदुओं पर गहरायी से पड़ताल कर रही थी. कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस तफ्तीश हत्या की वजहों व उनके नाम तक पहुंच गयी थी. पुलिस कानूनी कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उद्भभेदन की सारी स्थिति में गोपनीयता बनाये रखी. ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की रात महंथ लाल का पुत्र संजीव घर से बाहर था.
रणनीति के तहत दिया घटना को अंजाम : इस बात का पता अवैध संबंध रखने वाले युवक को हो चुका था. मौका का फायदा उठाकर युवक ने एक सोची समझी रणनीति के तहत हत्या की घटना को अंजाम दिया. हत्या इस ढंग से की गयी, ताकि किसी भी स्थिति में शिकार नहीं बच सके. हमलावर को वह भली भांति जानता और पहचान था. इस स्थिति में हत्या करने वाला उनके जिंदा रहने का कोई जोखिम नहीं लेना चाहता होगा. घटना को अंजाम देने में कितने की संलिप्ता होगी. यह पुलिस अनुसंधान के बाद ही पता चलेगा. संदेह भरे कई सवाल सामने हैं. घर के आंगन में चौकी पर छूरा से प्रहार के बाद वह खून से लथपथ गली तक कैसे पहुंच गया. क्या चौकी पर सोयी अवस्था में छूरे से प्रहार किया गया था.
किसी दूसरे ने उसे पकड़ कर वार कराया होगा. हत्या के दौरान बचाव में क्या हत्यारे से हाथापाई हुई थी. हत्यारे ने क्या सीधे आंगन में पहुंचकर वार किया था या पहले से हत्या करने के लिए छिप कर मौके की तलाश में बैठा था. ऐसे अनगिनत सवाल पैदाा हो रहे हैं. हालांकि समझा जाता है कि पुलिस हत्या वजह के करीब जा चुकी है. माना जाता है कि इस तरह से हत्या की घटना बसूहार मजदिया गांव की पहली घटना है.
पुत्र की कराना चाहते थे दूसरी शादी : चर्चाओं में कहा गया कि भालानुमा छूरा खास मकसद के लिए बनवाया गया होगा. अगर इस बात पर थोड़ा यकीन किया जाय तो यह बात जाहिर करती है कि हत्या का तानाबाना पूर्व से रचा गया होगा. ग्रामीण चर्चा की मानें, तो महंत लाल मुनि पुत्रवधू के बीते वर्ष अवैध संबंध के चर्चा में आने के बाद उसे रखना नहीं चाह रहा था.
वह पुत्र की दूसरी शादी कराना चाह रहे थे. इस पर पुत्र ने पिता को किसी तरह बच्चों की दुहायी देकर पुत्रवधू को रखने के लिए राजी किया था. बहरहाल सच्चाई जो भी हो फिलहाल चर्चाओं में अवैध संबंध की बातें बाहर आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement