कुरसेला थाना क्षेत्र के बसूहारा मजदिया गांव के महतो टोला की घटना
Advertisement
अवैध संबंध में रोड़ा बने ससुर की छुरा घोंप कर हत्या
कुरसेला थाना क्षेत्र के बसूहारा मजदिया गांव के महतो टोला की घटना जांच में जुटी पुलिस कटिहार : पुत्रवधू के अवैध संबंध में रोड़ा बने ससुर की हत्या कर दी गयी. घटना कुरसेला थाना क्षेत्र के बसूहारा मजदिया गांव के महतो टोला की है. घर के आंगन में सोये महंत लाल मुनि (58) की गुरुवार […]
जांच में जुटी पुलिस
कटिहार : पुत्रवधू के अवैध संबंध में रोड़ा बने ससुर की हत्या कर दी गयी. घटना कुरसेला थाना क्षेत्र के बसूहारा मजदिया गांव के महतो टोला की है. घर के आंगन में सोये महंत लाल मुनि (58) की गुरुवार देर रात भालानुमा छुरा घोंप कर हत्या कर दी गयी.
अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम : पुत्रवधू जूली ने बताया कि वह बच्चों के साथ घर में सोयी थी. पति सिमड़ा गांव गये हुए थे. ससुर के चिल्लाने पर वह बाहर निकली, तो देखा कि ससुर आंगन के बाहर गली में खून से लथपथ छटपटा रहे हैं. उनके पंजरे के पास
अवैध संबंध में…
पेट में भालानुमा छुरा आर-पार धंसा हुआ था. उसे खींच कर निकाला, तो अतड़ी का कुछ भाग छूरे के साथ बाहर निकल आया. घटना को लेकर शोर मचाया, तो आस पड़ोस के लोग जुट आये. जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त रात के एक से डेढ़ बजे का समय होगा. हत्या में प्रयुक्त छूरा तकरीबन डेढ़ से दो फीट का है. गंभीर अवस्था में महंत को स्थानीय लोगों ने पीएचसी कुरसेला लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना था कि पीएचसी उपचार के लिए ले जाने के दौरान मजदिया रेल ढाला के पास ही उसने दम तोड़ दिया.
पुत्रवधू को न्यायालय में पेशी के लिए ले गयी पुलिस
कुरसेला थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पीएचसी पहुंच कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. हत्या की खबर अहले सुबह तक बसूहार मजदिया सहित आसपास के गांव में आग की तरह फैल गयी. कोढ़ा पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह, कुरसेला थानाध्यक्ष अनोज कुमार, सअनि विजेंद्र कुमार सिंह शुक्रवार की सुबह बसूहार मजदिया गांव पहुंच कर हत्या की छानबीन की. पुलिस मृत महंत की पुत्रवधू को पूछताछ के बाद न्यायालय में बयान के लिए कटिहार ले गयी. समझा जा रहा है कि हत्या के 12 घंटे के अंदर पुलिस को मामले के उद्भेदन करने में सफलता मिल चुकी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या की वजह पुत्रवधू के अवैध संबंध का होना है, जिसे पुलिस के समक्ष पुत्रवधू ने स्वीकार कर लिया है.
आंगन में किया था प्रहार
घर के आंगन में चौकी पर सोये महंत लाल पर हत्यारे ने भालानुमा छूरे से प्रहार किया था. घायल अवस्था में महंत आंगन के बाहर गली में जा गिरा था. छूरा पेट के आर-पार होकर चौकी में जा धंसा था. चौकी में छूरा की नोक धंसने के निशान पाये गये. चौकी में छूरे की नोक धंसने की वजह से वह टेढ़ा हो गया था. इस वजह से पेट से छूरा निकालते वक्त उसकी अंतड़ी का भाग बाहर आ गया था.
अवैध संबंध की चर्चा
महंत की पुत्रवधू का गांव के एक युवक से कुछ वर्षों से अवैध संबंध होने की बात आ रही है. विगत वर्ष महिला और उस युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा भी गया था. बाद में सामाजिक स्तर पर डांट फटकार कर कभी ऐसा नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया था. कहा जा रहा है कि विवाहिता के अवैध संबंध में बाधक बने ससुर को जान गंवानी पड़ी. उक्त महिला दो मासूम बच्चों की मां है. एक बच्चे की उम्र तकरीबन आठ साल और दूसरे की दो वर्ष के करीब है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत महंत के पुत्र संजय मुनि के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इधर हत्या में प्रयोग छूरे को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
आरोपी पुत्रवधू को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशी के लिए ले गयी पुलिस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement