बूथों पर सुबह से ही लग गयी थी कतार

छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण मतदान फलका : प्रखंड में पंचायत चुनाव का मतदान रविवार को छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. चिलचिलाती धूप की परवाह किये बगैर मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया. फलका में 73.5 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह से ही मतदाता मतदान के लिए लंबी-लंबी लाइनें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 12:43 AM

छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण मतदान

फलका : प्रखंड में पंचायत चुनाव का मतदान रविवार को छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. चिलचिलाती धूप की परवाह किये बगैर मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया. फलका में 73.5 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह से ही मतदाता मतदान के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गयीं. सब से अधिक महिला मतदाताओं में उत्साह देखा गया. मुसलिम बहुल गांव शालेहपुर, राजधानी, भरसीया, मधेली मंे शब-ए-बरात के बावजूद मतदाताओं ने जम कर वोट गिराये.
सोहया दक्षिण पंचायत के बूथ संख्या 102, 103, 104 में देर शाम तक मतदान होता रहा पहली बार मतदान कर रहे सैफ अली, बबली कुमारी, आशा कुमारी के चेहरे में काफी उत्साह था. वहीं विकलांग जूली देवी, लेंगडू ने भी खुशी-खुशी वोट गिराये. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिये महिला थाना अध्यक्ष बीडीओ मधु कुमारी नुसरत जहां कटिहार सीओ, वीके सिंह कोढ़ा इंस्पेक्टर बिनोद कुमार मतदान केंद्रों का मुआयना करते देखे गये.
गौरतलब हो कि सभी तेरह पंचायतों के 87612 मतदाता है. इस में महिला मतदाताओं की संख्या 42811 है. जबकि पुरूष मतदाताओं का 44799 है. 13 मुखिया पद के लिए 134 प्रत्याशी मैदान में थे. जबकि 18 पंचायत सदस्य पद के लिए 184, 13 सरपंच पद के लिए 89, उम्मीदवार हैं. ग्राम सदस्य पद के लिए 627 एवं सरपंच पंच पद के लिये 184 प्रत्याशी मैदान में है. कुल 1355 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है.

Next Article

Exit mobile version