Loading election data...

बिहार : गंगा नदी में नाव पलटने से 8 के डूबने की आशंका

कटिहार : बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी थाना अंतर्गत सिंगल टोला के आज शाम गंगा नदी में नाव पलटने से आठ लोगों के डूबने की आशंका है. मनिहारी अंचलाधिकारी चन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त नाव पर क्षमता से अधिक 28 लोग सवार थे. जिनमें से 20 लोग तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 10:06 PM

कटिहार : बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी थाना अंतर्गत सिंगल टोला के आज शाम गंगा नदी में नाव पलटने से आठ लोगों के डूबने की आशंका है. मनिहारी अंचलाधिकारी चन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त नाव पर क्षमता से अधिक 28 लोग सवार थे. जिनमें से 20 लोग तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गये. इनमें से कुछ लोगों का इलाज मनिहारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद से लापता आठ लोगों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम के साथ-साथ स्थानीय गोताखोरों को भी लगाया गया है. यह हादसा आज शाम उस समय हुआ जब वैद्यनाथपुर दियारा से लोग खेत से काम कर वापस उक्त नाव पर सवार होकर लौट रहे थे. उक्त नाव पर सवार सुरक्षित नदी से निकले बलदेव मंडल और सतीश पासवान ने बताया कि लापता लोगों में नया टोला बाघमारा के छह और मंडल टोला के दो लोग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version