नाव डूबी आधा दर्जन लोग लापता, बचाव तेज
मनिहारी के बैजनाथपुर गंगा नदी में हुई दुर्घटना मनिहारी (कटिहार) : जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गंगा नदी में गुरुवार की शाम नाव डूबने से आधा दर्जन लोग लापता हो गये हैं. सभी लोग बैजनाथपुर दियरा से मनिहारी लौट रहे थे. दो लोगों गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पीएचसी मनिहारी में भरती […]
मनिहारी के बैजनाथपुर गंगा नदी में हुई दुर्घटना
मनिहारी (कटिहार) : जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गंगा नदी में गुरुवार की शाम नाव डूबने से आधा दर्जन लोग लापता हो गये हैं. सभी लोग बैजनाथपुर दियरा से मनिहारी लौट रहे थे. दो लोगों गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पीएचसी मनिहारी में भरती कराया गया है.
नाव डूबी आधा…
नाव पर सवार बालदेव मंडल व सतीश पासवान ने बताया कि नाव में लगभग 30 लोग सवार थे. उनलोगों ने बताया कि हम लोग अपने-अपने खेत देखने बाघमारा और सिंगल टोला से बैजनाथपुर नाव से गये थे. नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार होने की वजह से नाव अचानक डूब गयी. हम लोग किसी प्रकार तैर कर बाहर निकले. नाव डूबने से बाघमारा निवासी भगवान साह, मधु मंडल, परमेश्वर मंडल,
नारायण मंडल, सिंगल टोला निवासी नागो महतो, रामविलास महतो सहित कई लोग लापता हैं. वही पीएचसी मनिहारी में दो घायल रामसिपाही महतो और छोटे लाल कुमार का इलाज हो रहा है. प्रशासन की ओर लापता हुए लोगों की खोजबीन करायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ चंद्र कुमार, थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह गंगा तट पर पहुंचे और नाव से घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन में जुट गये हैं. लेकिन, लपाता हुए किसी भी व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला है. पानी गहरा होने व रात होने की वजह से लापाता हुए लोगों को खोजने में परेशानी हो रही है.