Advertisement
घटना के समय नाव पर 30 लोग थे सवार
मनिहारी : मनिहारी के बैजनाथपुर गंगा नदी में गुरुवार को नाव पलटने पर दो दर्जन लोगों ने तैर कर अपनी जान बचायी. नाव में लगभग तीस लोग सवार थे. इस घटना में मोहन कापरी, उपेंद्र कापरी, अशोक कापरी, सतीश पासवान, बालदेव मंडल, दिनेश मंडल, हरेराम मंडल, रामसिपाही महतो, छोटेलाल आदि ने तैर कर जान बचायी. […]
मनिहारी : मनिहारी के बैजनाथपुर गंगा नदी में गुरुवार को नाव पलटने पर दो दर्जन लोगों ने तैर कर अपनी जान बचायी. नाव में लगभग तीस लोग सवार थे. इस घटना में मोहन कापरी, उपेंद्र कापरी, अशोक कापरी, सतीश पासवान, बालदेव मंडल, दिनेश मंडल, हरेराम मंडल, रामसिपाही महतो, छोटेलाल आदि ने तैर कर जान बचायी. पीएचसी मनिहारी में रामसिपाही महतो व छोटेलाल ने अपना इलाज करवाया. घटना के बारे में बताया गया कि लगभग तीस लोग पंपिंग सेट वाली नाव पर सवार हो गये थे.
भार अधिक हाेने से डूबने लगी नाव
बैजनाथपुर से आने के क्रम में ज्यादा आदमी रहने के कारणनाव डूबने लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते नाव डूब गया. किसी प्रकार दो दर्जन लोगों ने अपनी जान बचायी. आधा दर्जन लोगों के लापता होने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मनिहारी पहुंची. एसडीआरएफ की 25 सदस्यीय टीम मोटर वोट से लापता लोगों के शव के तलाश में जुटी रही. मनिहारी प्रशासन भी तलाश में सहयोग कर रहा था. शुक्रवार को चार शव को बरामद किया गया. एसडीआरएफ की टीम ने अपने साथ लाये मोटरबोट से तलाश की. एसडीओ अरूण कुमार सिंह, सीओ चंद्र कुमार, थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने भी मोटर वोट से तलाश की.
शव मिलने पर माहौल गमगीन
मनिहारी के बैजनाथपुर गंगा नदी पर शुक्रवार को चार लोगों के शव मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मनिहारी गंगा तट पर प्रशासन व परिजनों के सहयोग से चार शव को खोजा गया. मनिहारी गंगा तट पर भगवान साह, परमेश्वर मंडल, नारायण मंडल, नागों महतो के शव पहुंचने पर परिजन पहुंचे. गंगा तट पर माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया था. परिजन रोते रोते बेहोश हो जाते थे. इस घटना के बाद बाघमारा नयाटोला व सिंगल टोला में सन्नाटा पसरा हुआ है.
लापतो दो की खोज जारी
नाव डूबने से मरे लोगों के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा जिला प्रशासन आपदा राहत कोष से देगा. इसके लिए डीएम ललन जी ने आपदा विभाग को दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है.
डीएम ललन जी ने कहा कि नाव डूबने से छह लोग लापता हो गये थे. इनमें चारलोगों का शव शुक्रवार को तो बरामद कर लिया गया है. लेकिन अब भी दो लोगों का शव नहीं मिला है. शनिवार को दोनों का शव खोजने का काम युद्ध स्तर पर होगा. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों का चार-चार लाख रूपया आपदा राहत कोष से दिया जायेगा. इसकी जरूरी प्रक्रिया अपनायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement