कार्रवाई. 22 लीटर महुआ शराब के साथ आठ गिरफ्तार, भट्ठियां ध्वस्त
Advertisement
केले के खेत में चल रही थी भट्ठी
कार्रवाई. 22 लीटर महुआ शराब के साथ आठ गिरफ्तार, भट्ठियां ध्वस्त आठ लोगों को पुलिस ने अवैध शराब निर्माण करते धर दबोचा. पुलिस ने इन लोगों के पास से 22 लीटर अवैध शराब, 66 क्विटंल जावा महुआ जब्त करने के साथ ही सात भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त किया है. कटिहार : उत्पाद पुलिस को […]
आठ लोगों को पुलिस ने अवैध शराब निर्माण करते धर दबोचा. पुलिस ने इन लोगों के पास से 22 लीटर अवैध शराब, 66 क्विटंल जावा महुआ जब्त करने के साथ ही सात भट्ठियों को पुलिस ने ध्वस्त किया है.
कटिहार : उत्पाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर ओपी में सेमापुर पुलिस व उत्पाद पुलिस के संयुक्त रूप से चलायी गयी छापेमारी अभियान में आठ लोगों को पुलिस ने अवैध शराब निर्माण करते धर दबोचा. उन लोगों के पास से 22 लीटर अवैध शराब, 66 क्विटंल जावा महुआ व सात भठ्ठी को पुलिस ने ध्वस्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में पूर्ण शराब बंदी को लेकर उत्पाद विभाग सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मुश्तैद है. जिले में उत्पाद पुलिस जिला पुलिस के सहयोग से लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.
उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक मो सिराज, संजय कुमार, उत्पाद पुलिस व सैप के जवान ने सेमापुर ओपी अध्यक्ष अमृत कुमार के सहयोग से क्षेत्र के सकरगंज, कुंदाराही, सकलरैली में संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए 22 शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त किया. जिसमें पुलिस के हाथ खाली रहे. क्षेत्र के बारमाडागी में 22 लीटर महुआ शराब व 66 क्विटंल जावा महुआ को पुलिस दल ने नष्ट किया.
आरोपी हुए फरार
कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोदरकट्टा में उत्पाद पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सहायता से एक केला खेत में प्रवेश कर चार शराब की भठ्ठी को ध्वस्त किया. जहां से पुलिस ने चार लीटर अवैध शराब जब्त की है. हालांकि घटना स्थल से आरोपी पुलिस की छापेमारी की भनक पाते ही फरार होने में सफल रहे.
जनशिकायत पर किये गये गिरफ्तार
जनशिकायत कोषांग से सूचना प्राप्त होने पर उत्पाद पुलिस कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई पंचायत के कोदरकट्टा से तीन, खेरिया हटिया के पास से चार को शराब सेवन के आरोप में पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में कमलु महलदार, लुटो दास, पिंकु दास, पवन कुमार दास, घुघली दास, संदीप रविदास शामिल है. गोरीगम्मा से मनोज ऋषि को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया. शराब बेचने में नारायण उरांव को शराब बेचते उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement