युवक ने कीटनाशक का सेवन किया, मौत
कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमारा निवासी एक युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. इससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. परिजनों उसे सदर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. संजय सिंह पिता पितांबर सिंह ने शुक्रवार को कीटनाशक का सेवन कर लिया. इसका पता जब परिजनों को […]
कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमारा निवासी एक युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. इससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. परिजनों उसे सदर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. संजय सिंह पिता पितांबर सिंह ने शुक्रवार को कीटनाशक का सेवन कर लिया. इसका पता जब परिजनों को चला,तो वे उसे लेकर सदर अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में संजय की मौत हो गयी.
घटना के संदर्भ में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि मृत युवक के पिता के बयान पर यूडी केस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिता के बयान के अनुसार, संजय ने भूलवश खांसी का कफ सीरप पीने के बजाया वहां रखा कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उधर, संजय की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.