प्रेमी संग हो रही थी फरार, ग्रामीणों ने की धुनाई

फलका : फलका थाना क्षेत्र के बबूरबनना गांव में तीन बच्चों की मां को गांव के ही पड़ोसी टोला बिंद टोली निवासी दिलीप कुमार ने प्रेम में फंसा कर शनिवार की रात फरार हो रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों एवं महिला के परिजनों ने रंगे हाथों दोनों प्रेमी युगल को पकड़ लिया. प्रेमी युगल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 8:51 AM
फलका : फलका थाना क्षेत्र के बबूरबनना गांव में तीन बच्चों की मां को गांव के ही पड़ोसी टोला बिंद टोली निवासी दिलीप कुमार ने प्रेम में फंसा कर शनिवार की रात फरार हो रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों एवं महिला के परिजनों ने रंगे हाथों दोनों प्रेमी युगल को पकड़ लिया. प्रेमी युगल को गांव लाकर रस्सी से बांधकर जमकर धुनाई की गयी. बाद में दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया गया.
खबर मिलते ही फलका पुलिस मौके पर पहुंची परंतु तब तक सामाजिक स्तर पर पहल करके मामले को रफा दफा कर दिया गया था.
सूत्रों की मानें तो आरोपी को आर्थिक दंड देकर छोड़ा गया है. फलका थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि बबुरबना गांव में बिंद टोली गांव का युवक दिलीप कुमार एक आदिवासी महिला को प्रेम जाल में फंसा कर भगा कर कहीं ले जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने उसे पीछा कर पकड़ लिया. हालांकि बाद में सामाजिक स्तर पर पंचायत ने आर्थिक दंड का फैसला कर दोनों को छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version