Advertisement
राजधानी व शताब्दी में अब भोजन लेना अनिवार्य नहीं
कटिहार : रेल मंत्रालय रेलवे के नियमों में भारी तब्दीली कर रही है. जिसका प्रभाव जून माह से भारतीय रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में देखने को मिलेगा. रेल मंत्रालय ने खास कर जो रेल यात्री राजधानी व शताब्दी में सफर करते हैं. उन्हें अबइन ट्रेनों में मिलनेवाला भोजन लेना जरूरी नहीं होगा. इसके लिए उनकी […]
कटिहार : रेल मंत्रालय रेलवे के नियमों में भारी तब्दीली कर रही है. जिसका प्रभाव जून माह से भारतीय रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में देखने को मिलेगा. रेल मंत्रालय ने खास कर जो रेल यात्री राजधानी व शताब्दी में सफर करते हैं. उन्हें अबइन ट्रेनों में मिलनेवाला भोजन लेना जरूरी नहीं होगा. इसके लिए उनकी टिकट राशि की कीमतों में भी कटौती की जायेगी.
रेल मंत्रालय से जारी निर्देश के पश्चात भारतीय रेलवे ने राजधानी व शताब्दी ट्रेनों में खाने को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था जून माह से करने जा रहा है. इसके तहत राजधानी व शताब्दी में सफर करने वाले यात्री चाहे तो ट्रेन में खाने की मनाही कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें पूर्व में ही टिकट बुकिंग के समय जानकारी देनी होगी कि वह ट्रेन में भोजन दी जाने वाली सुविधा लेते हैं, अन्यथा नहीं. जिसके लिए रेल रेलवे द्वारा तय किराया में 300 रुपये की कमी की जायेगी. बताते चलें कि रेलवे खाना सर्व करने के बदले कैटरिंग चार्ज लेता है, जो हट जायेगा व टिकट में तीन सौ रुपये तक कम राशि चुकानी पड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement