साठ घंटे बाद हटाया गया जाम

सड़क हादसा. ट्रक से कुचल कर मोटरसाइकिल चालक की हुई थी मौत परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर घंटो हंगामा किया. मुआवजे की मांग पर सहमति के बाद भी पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया. बरारी : थाना क्षेत्र के कालिकापुर कठौतिया मुख्य मार्ग पर ट्रक एवं मोटर साइकिल की टक्कर में हुई महफूज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 5:22 AM

सड़क हादसा. ट्रक से कुचल कर मोटरसाइकिल चालक की हुई थी मौत

परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर घंटो हंगामा किया. मुआवजे की मांग पर सहमति के बाद भी पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया.
बरारी : थाना क्षेत्र के कालिकापुर कठौतिया मुख्य मार्ग पर ट्रक एवं मोटर साइकिल की टक्कर में हुई महफूज की मौत पर सारी रात हंगामा रहा. परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों हंगामा किया. मुआवजा की मांग पर सहमति के बाद भी पदाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया. एसडीपीओ लाल बाबू यादव, सीओ ओमप्रकाश गुप्ता, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद अमृत कुमार नरेश प्रसाद घटना स्थल पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को सक्रिय दिखे.
मृतक की पत्नी अंगेज बानो व चार बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक सकरैली के टीकटीकी पाड़ा का रहने वाला था. प्राप्त जानकारी के अनुसार सकरैली पंचायत के टिकटीकी पाड़ा गांव निवासी महफूज आलम रविवार को दिल्ली से सीधे अपने ससुराल कठौतिया गांव गया. गांव से शाम साढ़े तीन बजे के बाद मोटर साइकिल पर तीन लोग सवार होकर ट्रक की पीछे जा रहा था कि पीपल पेड़ के मोड़ पर मोटर साईकिल का बायां साईड से निकलने के क्रम में ट्रक के दायें साइड गिरा. जबकि मोटर साइकिल पर अन्य दो सवार बायें गिरा. महफूज की मौके पर ही मौत हो गयी.
परिजनों ने किया हंगामा
परिजन द्वारा देर रात्रि तक मृतक के शव के साथ हंगामा करते रहे. इस बीच कई पदाधिकारी एवं पुलिस बल के द्वारा जन प्रतिनिधियों के प्रयास से मामला शांत कराने का प्रयास किया गया. इसी बीच कुछ उपद्रवी लोगों ने पदाधिकारियों पर हमला कर दिया. जिसकी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जमकर भर्त्सना की गयी. रविवार की रात्रि करीब 12 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया. ट्रक का मालिक स्थानीय सेमापुर निवासी प्रीतम चौधरी बताया जा रहा है. उक्त ट्रक को प्रीतम द्वारा शिशिया गांव के किसी व्यक्ति के पास बेचे जाने की खबर प्रकाश में आयी है.
ट्रक का बैट्री, डीजल आदि सामान लोगों द्वारा उठा ले जाने के भी सूचना मिली है. घटना को लेकर बरारी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. ट्रक सहित घटना स्थल पर स्थानीय चौकीदार को तैनाती कर दिया गया है. नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस नेता तौकीर आलम ने घटना को दुखद बताया है.

Next Article

Exit mobile version