विद्युत पोल गाड़ने में मारपीट, एक घायल
मनिहारी : मनिहारी थाना के धुरियाही पंचायत स्थित मल्काइन साहपुर में विद्युत पोल गाड़ने को ले मारपीट हुई. घटना में घायल किरण देवी पति राजू शर्मा सहित कई का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी में हुआ. घायल किरण ने मनिहारी थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि […]
मनिहारी : मनिहारी थाना के धुरियाही पंचायत स्थित मल्काइन साहपुर में विद्युत पोल गाड़ने को ले मारपीट हुई. घटना में घायल किरण देवी पति राजू शर्मा सहित कई का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी में हुआ. घायल किरण ने मनिहारी थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि सोमवार को दिन के चार बजे अपने घर पर थी. गांव के ही सुबोध मंडल, मनोज मंडल, भूगल मंडल, अशोक मंडल, पारस मंडल, पप्पू मंडल, चंद्र किशोर मंडल ने मेरी जमीन पर जबरदस्ती विद्युत पोल गड़वाने लगे. विरोध करने पर मेरे सिर पर लाठी से मारा. पीड़ित ने कहा कि उसे बचाने आये बेटी पिंकी, सास पार्वती, बेटा नरेश शर्मा के साथ भी मारपीट की गयी.