डीएम की समीक्षा बैठक में हुआ खुलासा

कटिहार : डीएम ललन जी ने मुख्यमंत्री जनता दरबार के मामलों के निष्पादन में टाल मटोल को लेकर अधिकारियों को फटकार लगायी है. अपने चेंबर में गुरुवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए डीएम ने मुख्यमंत्री जनता दरबार, उच्च न्यायालय सहित विभिन्न लंबित मामलों की समीक्षा की. समीक्षा के बाद डीएम ने सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 6:11 AM

कटिहार : डीएम ललन जी ने मुख्यमंत्री जनता दरबार के मामलों के निष्पादन में टाल मटोल को लेकर अधिकारियों को फटकार लगायी है. अपने चेंबर में गुरुवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए डीएम ने मुख्यमंत्री जनता दरबार, उच्च न्यायालय सहित विभिन्न लंबित मामलों की समीक्षा की. समीक्षा के बाद डीएम ने सभी विभागों के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 12 जून तक हर हाल में मुख्यमंत्री जनता दरबार से जुड़े लंबित मामलों का निष्पादन करें.

डीएम ने उच्च न्यायालय से जुड़े सीडब्लूजेसी के लंबित मामलों का निष्पादन करने के लिए 19 जून की तिथि निर्धारित की है. सबसे अधिक मामले शिक्षा विभाग में लंबित हैं. डीएम ने डीइओ व डीपीओ स्थापना को लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया.

होमवर्क कर आयें बैठक में : डीएम. इसके पूर्व डीएम की अध्यक्षता में सर्व शिक्षा अभियान की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में समिति के कुछ सदस्यों की अनुपस्थिति पर डीएम ने विभागीय अधिकारी से सवाल भी पूछे. बैठक में शामिल एजेंडों पर चर्चा शुरू हुई, तब डीएम ने एजेंडा से जुड़े कई सवाल उठाये.
सूत्रों के अनुसार, डीएम द्वारा उठाये गये सवाल का जवाब विभागीय अधिकारी नहीं दे सके. डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी तैयारी के साथ शुक्रवार को फिर से बैठक करें. बैठक में डीइओ श्रीराम सिंह, डीपीओ स्थापना विद्यासागर सिंह, डीपीओ एसएसए श्रीराम कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version