गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ा
आक्रोश. जमीन विवाद मामले में पहुंची पुलिस पर नशे में मारपीट का आरोप मनिहारी थाना के बौलिया पंचायत स्थित इदगाह पटनी में जमीन विवाद में जांच में गये पुलिस को गुरुवार शाम को लोगों ने खदेडा. मनिहारी थाना के सअनि विनोद कुमार पर ग्रामीणों ने शराब के नशे में महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप […]
आक्रोश. जमीन विवाद मामले में पहुंची पुलिस पर नशे में मारपीट का आरोप
मनिहारी थाना के बौलिया पंचायत स्थित इदगाह पटनी में जमीन विवाद में जांच में गये पुलिस को गुरुवार शाम को लोगों ने खदेडा. मनिहारी थाना के सअनि विनोद कुमार पर ग्रामीणों ने शराब के नशे में महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप लगाया, इसके बाद पुलिस को ग्रामीणों ने खदेडा. देर शाम आरोपी पुलिस का मेडिकल जांच कराया गया.
मनिहारी: बौलिया में एक जमीन विवाद की जांच के लिए पुलिस पहुंची थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने एक पुलिस पर शराब पीने व मारपीट का आरोप लगाया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ दिया. ग्रामीण चौकीदार दीनदयाल साह को आक्रोशित ग्रामीणों ने बंघक बना कर रखा. इसकी सूचना मिलने पर मनिहारी सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादवेन्दु घटना स्थल पर पहुंचे.पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादवेन्दु ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराकर ग्रामीण चौकीदार को छुड़ाया.
जानकारी के अनुसार इदगाह पटनी में मो इनामूल और प्रकाश साह के बीच जमीन विवाद था.घटना के बारे में इनामूल ने बताया कि मनिहारी थाना के सअनि विनोद कुमार ने आंगन जाकर मेरे साथ मारपीट की. मेरी मां कुरेशा खातून और मेरी पत्नी रूबा खातून के साथ भी मारपीट की.उन्होने बताया कि सअनि विनोद कुमार नशे में था. ग्रामीणों के जुटने पर सअनि विनोद कुमार पुलिस बल के साथ सरकारी गाडी से भाग गए.
इस घटना में घायल कुरेशा पति मो गफ्फार को थानाध्यक्ष ने सरकारी प इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. एएसपी सह मनिहारी एसडीपीओ विशाल शर्मा, अरूण कुमार सिंह, सीओ चंद्र कुमार, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादवेन्दू, बौलिया मुखिया प्रकाश मंडल ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर घायलों से जानकारी ली. एएसपी विशाल शर्मा ने सअनि विनोद कुमार व ग्रामीण चौकीदार दीनदयाल साह से अस्पताल भी घटना की जानकारी ली. अनुमंडलीय अस्पताल में घायल महिला के परिजन देर रात तक सअनि विनोद कुमार पर कार्रवाई की मांग एएसपी और एसडीओ से कर रहे थे.