पूर्व की घटनाओं में लूटी राशि की बरामदगी नहीं

कटिहार : पूर्व के माह में कटिहार में अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ गया कि दिनदहाडे लूट की घटना को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम देकर निकल जाते. एक दिन में बड़ी तीन-तीन घटनाओं को अपराधियों ने शहरी क्षेत्रों में अंजाम दिया था. अगर बीते आठ नवंबर के बाद के तीन माह की बात की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 2:58 AM

कटिहार : पूर्व के माह में कटिहार में अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ गया कि दिनदहाडे लूट की घटना को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम देकर निकल जाते. एक दिन में बड़ी तीन-तीन घटनाओं को अपराधियों ने शहरी क्षेत्रों में अंजाम दिया था. अगर बीते आठ नवंबर के बाद के तीन माह की बात की जाये, तो उस दौरान दो दर्जन से भी अधिक लूट की घटनाएं, हत्या व अन्य अापराधिक घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया. इसके कारण शहर में पुलिस विरोधी आंदोलन भी किया गया था.

एसपी डॉ सिद्धार्थ ने अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर एक रणनीति के तहत कार्य किया व तीन दर्जन से भी अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया, लेकिन लूट की राशि बरामदगी के मामले में कटिहार पुलिस विफल रही. इसकी शिकायत चेंबर ऑफ काॅमर्स सहित कई राजनीतिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री तक से की थी. बावजूद लूट राशि की बरामगी में पुलिस के हाथ खाली रहे थे. अब देखना यह है कि राधेश्याम सोनी के यहां डेढ़ करोड़ की लूट मामले में पुलिस के हाथ सफलता लगती है या नहीं.

Next Article

Exit mobile version