44 वार्डों के िलए आज पड़ेंगे वोट
ननि चुनाव. 158 बूथों पर 167489 मतदाता करेंगे मतािधकार का प्रयोग मतदान कर्मियों का दल बूथों पर पहुंच चुका है. जिला प्रशासन ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिये हर जरूरी तैयारी की है. सभी बूथों पर सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं गश्ती दल को भी […]
ननि चुनाव. 158 बूथों पर 167489 मतदाता करेंगे मतािधकार का प्रयोग
मतदान कर्मियों का दल बूथों पर पहुंच चुका है. जिला प्रशासन ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिये हर जरूरी तैयारी की है. सभी बूथों पर सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं गश्ती दल को भी लगाया गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित की गयी है.
कटिहार : नगर निगम चुनाव के बीच मंगलवार को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान कर्मियों का दल बूथों पर पहुंच चुका है. जिला प्रशासन ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिये हर जरूरी तैयारी की है. सभी बूथों पर सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
वहीं गश्ती दल को भी लगाया गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष भी स्थापना की गयी है. दूसरी तरफ प्रत्याशी व उनके समर्थक अलग-अलग टुकड़ों में बंटकर प्रत्याशियों को अपने पक्ष में करने के लिये सोमवार को भी जुटे रहे. सोमवार की देर रात तक प्रत्याशी व उनके समर्थक वोटरों के घर जाकर वोट देने की अपील की तथा वार्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिये एक मौका देने का अनुरोध किया. प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के आवाजाही से शहरवासियों को रात्रि विश्राम में भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
158 बूथों पर चुनाव
जिला प्रशासन ने नगर निगम के 45 वार्ड में से 44 वार्ड में मंगलवार को होने वाली मतदान की तैयारी पूरी कर ली है. मतदान के लिये 158 बूथ बनाया गया है. इन बूथों पर कुल 167489 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिये कुल 31 गश्ती सह इवीएम संग्रह दल गठित की गयी है. इस चुनाव में 201 इवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा.
साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. वहीं समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
कहते हैं पदाधिकारी
निर्वाची पदाधिकारी सह उप-विकास आयुक्त मुकेश पांडेय ने बताया कि मंगलवार को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने की हर जरूरी व्यवस्था की गयी है. मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है.
280 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में होगी कैद
नगर निगम के चुनाव के लिये मंगलवार को होने वाले मतदान में कुल 44 वार्ड के 280 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला होना है. निगम क्षेत्र के मतदाता ऐसे प्रत्याशियों की किस्मत मतदान के जरिये ईवीएम में कैद करेगी. उल्लेखनीय है कि निगम क्षेत्र के 45 वार्ड में से 44 वार्ड के लिये मंगलवार को मतदान होना है. वार्ड संख्या 17 में मंजु देवी के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद इस वार्ड में मतदान नहीं होगा.
प्रशासन तैयार, अब आपकी बारी
नगर निगम चुनाव को सपंन्न कराने के लिये प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है. पिछले बीस पच्चीस दिन से प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुटी थी. जबकि दूसरी तरफ प्रत्याशी व उनके समर्थक ताबड़तोड़ प्रचार अभियान के जरिये मतदाताओं को रिझाने की कोशिश सोमवार तक करते रहे. हालांकि रविवार की शाम चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद प्रत्याशी व उनके समर्थक डोर टू डोर विजिट कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के प्रयास में जुटे रहे.
सोमवार को देर रात तक मतदाताओं को रिझाने का काम चलता रहा. जिला प्रशासन की मतदान कराने की तैयारी तथा प्रत्याशी व उनके समर्थकों के वोट देने की अपील का काम लगभग पूरा हो गया. अब बारी मतदाताओं की है. मंगलवार को जिला प्रशासन ने शहर के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है.