तीन दिनों के अंदर हो गिरफ्तारी

सीएम का दौरा . मुख्यमंत्री से मिले व्यवसायी, लूट मामले की दी जानकारी रेलवे के गेस्ट हाउस में सीएम कुछ देर के लिए रुके. व्यवसायियों के एक शिष्टमंडल ने सीएम से मुलाकार कर ज्ञापन सौंपा. लूट मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. सीएम ने तत्काल डीजीपी को अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 5:23 AM

सीएम का दौरा . मुख्यमंत्री से मिले व्यवसायी, लूट मामले की दी जानकारी

रेलवे के गेस्ट हाउस में सीएम कुछ देर के लिए रुके. व्यवसायियों के एक शिष्टमंडल ने सीएम से मुलाकार कर ज्ञापन सौंपा. लूट मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. सीएम ने तत्काल डीजीपी को अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. सीएम के निर्देश से व्यवसायियों में आस जगी है कि अपराधी शीघ्र पकड़े जायेंगे.
कटिहार : रेलवे के विश्रामगृह में सीएम से लूट कांड के शिकार पीड़ित आभूषण व्यवसायी पवन सोनी, प्रकाश सोनी, नार्थ इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडसट्रीज के अध्यक्ष गोपी तमाखूवाला व्यवसायियों के एक शिष्टमंडल के साथ मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा. लूट की घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया और कहा कि अपराध की घटना को किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
पीड़ित व्यवसायी ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि दिन दहाड़े उसके दुकान में हथियारों से लेश होकर अपराधियों ने करीब डेढ़ करोड़ की लूट की घटना को अंजाम देकर निकलते बने. अबतक न तो अपराधियों की गिरफ्तारी ही हुई और न ही लूटे हुए आभूषण की बरामदगी ही हो पायी है. ज्ञापन में पीड़ित व्यवसायी ने दर्शाया कि आप लगातार रात दिन बिहार की सेवा में लगे है. बिहार की जनता को आपसे काफी उपेक्षाएं हैं. इसके बावजूद जिले में अपराधिक घटनाएं काफी बढ़ी हैं. मौके पर चेंबर ऑफ कामर्स से अध्यक्ष गोपी तंबाकुवाला, अनिल चमरिया, श्रवण मोर्य, सहित अन्य लोग शामिल थे. सीएम के आगमन को लेकर स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version