पूर्णिया में 45 वार्डों के परिणाम घोषित

वार्ड 26 का परिणाम स्थगगित पूर्णिया व कटिहार नगर निगम चुनाव के परिणाम घोषित कटिहार में मतगणना केंद्र के बाहर जुटी समर्थकों की भीड़. कटिहार में 10 नये चेहरों को मिली जीत कटिहार : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर निगम चुनाव के लिए गुरुवार को बाजार समिति में मतगणना हुई. सवेरे आठ बजे मतगणना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 5:18 AM

वार्ड 26 का परिणाम स्थगगित

पूर्णिया व कटिहार नगर निगम चुनाव के परिणाम घोषित
कटिहार में मतगणना केंद्र के बाहर जुटी समर्थकों की भीड़.
कटिहार में 10 नये चेहरों को मिली जीत
कटिहार : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर निगम चुनाव के लिए गुरुवार को बाजार समिति में मतगणना हुई. सवेरे आठ बजे मतगणना शुरू हुई. दोपहर दो बजे तक 45 में 44 वार्ड का परिणाम घोषित कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी मुकेश पांडेय ने अाधिकारिक रूप से परिणाम की घोषणा करते हुए नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों को निर्वाचन संबंधी प्रमाण
पत्र सौंपा.
कटिहार में 10 नये…
इस चुनाव में शहर के वोटरों ने अधिकांश पुराने चेहरों पर भरोसा कर एक बार फिर उन्हें मौका दिया है, जबकि एक चौथाई सीटों पर मतदाताओं ने नये चेहरों पर भरोसा जताया है. इस बीच मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पर, बाजार समिति के मुख्य द्वार सहित तीनगछिया मुख्य पथ पर बैरिकेडिंग नहीं होने की वजह से कुव्यवस्था का आलम रहा. मतगणना को लेकर सवेरे से ही शहर में चहल पहल रही.
खासकर मतगणना केंद्र के भीतर व बाहरी परिसर में अत्यधिक चहल पहल थी. मतगणना केंद्र के भीतरी हिस्से व मुख्य द्वार पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. इन स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल की तैनाती की गयी थी. हालांकि परिणाम की घोषणा के लिए मुख्य द्वार ध्वनि विस्तारक यंत्र नहीं लगाने तथा तीनगछिया मुख्य पथ पर जाम की स्थिति से लोग परेशान थे. परिणाम जानने को इच्छुक प्रत्याशियों के समर्थकों ने मुख्य द्वार के समीप हंगामा भी कर दिया.
आक्रोशित लोगों को शांत करने के लिए पुलिस को लाठी भी भांजनी पड़ी. हालांकि एसडीओ सुभाष नारायण, एसडीपीओ लाल बाबू यादव तथा मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी के रूप में तैनात डीपीओ स्थापना विद्यासागर सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया तथा मुख्य द्वार पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की.
हंगामे के बाद पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ सुबह आठ बजे से ही जुटनी शुरू हो गयी थी. सुबह के 10 बजे तक मतगणना केंद्र के बाहर इतनी भीड़ जमा हो गयी कि पैर रखने की जगह नहीं मिल रही थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और लोग मतगणना केंद्र में घुसने को अामादा हो गये. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी भांजनी शुरू कर दी. भीड़ अधिक होने के कारण लोग भाग भी नहीं पा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बाद में वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत किया.

Next Article

Exit mobile version