जुमे के नमाज के लिए उमड़ी भीड़

बलिया बेलौन : रमजानुल मुबारक के पाक महीने में जुमे की नमाज के लिए जामा मसजिदों में अत्यधिक भीड़ देखी गयी. रमजानुल मुबारक के दूसरे जुमे के नमाज के मौके पर जामा मसजिद अबु बकर के इमाम मौलाना मुजम्मिल अख्तर ने खुतबा पढ़ने से पहले अपनी तकरीर में फरमाया कि यह महीना इबादत का है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 4:05 AM

बलिया बेलौन : रमजानुल मुबारक के पाक महीने में जुमे की नमाज के लिए जामा मसजिदों में अत्यधिक भीड़ देखी गयी. रमजानुल मुबारक के दूसरे जुमे के नमाज के मौके पर जामा मसजिद अबु बकर के इमाम मौलाना मुजम्मिल अख्तर ने खुतबा पढ़ने से पहले अपनी तकरीर में फरमाया कि यह महीना इबादत का है. जकात शदका खैरात जयादे से ज्यादा बांटने से बेहद सबाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि रमजानुल मुबारक के महीने को बरक्कत महीना बताया गया है. इस महीने में जो इबादत की जायेगी, उस का 70 गुना जकात शदका खैरात, फितरा बांटने से 70 गुना सर्ज बढ़ जाता है.

ज्ञात हो कि रमजानुल मुबारक के महीने में मुसलमान भाई दिनभर का रोजा रखने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त इबादत रियाजत में गुजार देते हैं. शुक्रवार को जुमे की नमाज को छोटी ईद के तौर पर मनाते हैं. जुमे की नमाज में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी लोग जामा मसजिद पहुंच कर जुमे की नमाज अदा करते हैं.
लोगों को अपने दीन मजहब की सही जानकारी मिले. इस मौके पर इमाम साहब तकरीर करते हैं. मसजिद कमेटी के प्रो शमसुज्जोहा, मो मुनइम कमाली, डाॅ अफजालुर बारी, मो अनसार आलम आदि ने कहा कि जुमा नमाज की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाता है.

Next Article

Exit mobile version