नवगछिया/कटिहार : कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नवगछिया स्टेशन से करीब दो किमी दूर रसलपुर ढाला के पास मानव रहित समपार फाटक पर दिन के 2:20 बजे अवध-असम डाउन ट्रेन से एक ट्रैक्टर टकरा गया. इस हादसे में ट्रैक्टर के परखचे उड़ गये और ट्रैक्टर के चालक की मौत हो गयी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर कई टुकड़ों में बंट गया और उसका मलवा ट्रेन के इंजन में फंस गया. चालक का शव करीब डेढ़ सौ मीटर दूरी पर गिरा. ट्रेन का चालक रसलपुर ढाला से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर नवगछिया स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास ट्रेन को रोक सका. मृत चालक नवगछिया थाना क्षेत्र के
अवध-असम से …
उजानी गांव निवासी मो अफरोज उर्फ गूलो (28) है. ट्रेन के किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है. हादसे के बाद करीब एक घंटे तक रेलखंड बाधित रहा. इसके बाद रेल अधिकारी, नवगछिया राजकीय रेल थाना और रेल सुरक्षा बल के कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत से ट्रेन में फंसे ट्रैक्टर के मलवे को निकाला. करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रैक पर परिचालन सामान्य हुआ. ट्रेन खुलने के बाद कटिहार से सहायता एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उजानी निवासी मो गूलो गांव की ओर से ट्रैक्टर पर मिट्टी लोड कर एनएच की ओर जा रहा था. मानव रहित रेलवे ढाला के पास अप ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन और डाउन ट्रैक पर अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी. ट्रैक्टर चालक की नजर सिर्फ पैसेंजर ट्रेन पर ही थी. पैसेंजर ट्रेन की रफ्तार कुछ कम थी, इसलिए ट्रैक्टर चालक ने सोचा कि वह ट्रैक पार कर जायेगा. जैसे ही ट्रैक्टर ट्रैक पर पहुंचा, वह अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया. ट्रैक्टर कई ठुकड़ों में बंट कर यत्र-तत्र गिरा. ट्रैक्टर का एक बड़ा भाग अवध-असम एक्सप्रेस के इंजन के फंस गया. ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह रसलपुर ढाला से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जा कर रुक पायी.
डेढ़ सौ मीटर दूर गिरा शव
डेढ़ किमी दूर पश्चिमी केबिन के पास रुकी ट्रेन, एक घंटा तक बाधित रहा ट्रैक
कटिहार से पहुंचा सहायता दल काफी मशक्कत से ट्रेन में फंसे ट्रैक्टर को निकाला गया
नवगछिया स्टेशन से करीब दो किमी दूर रसलपुर ढाला के पास मानव रहित समपार पर हुआ हादसा