कटिहार : मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर जोड़-तोड़ जारी है. अब तक की स्थितियों पर नजर डालने से मेयर पद के लिए निवर्तमान मेयर विजय सिंह की दावेदारी को मजबूत माना जा रहा है. जानकारों की मानें, तो निगम क्षेत्र के 45 वार्ड पार्षदों में से अधिकांश निवर्तमान मेयर के पक्ष में दिख रहे हैं. हालांकि शहर के गली मोहल्ला व चौक चौराहों में हो रही चर्चा के अनुसार, निवर्तमान मेयर श्री सिंह का फिर से इस पद पर ताजपोशी होना लगभग तय है.
सूत्रों की मानें, तो श्री सिंह के पक्ष में शामिल निगम पार्षद फिलहाल शहर से बाहर सैर कर रहे हैं. माना जा रहा है कि निर्वाचन की तिथि 27 जून या फिर उसके एक दिन पहले नवनिर्वाचित निगम पार्षद कटिहार पहुंचेंगे व सीधे चुनाव में हिस्सा लेने के लिए समाहरणालय के सभा कक्ष जायेंगे.
दूसरी ओर नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 27 जून को समाहरणालय के सभाकक्ष में नगर निगम के इन दोनों पदों के लिए डीएम की अध्यक्षता में चुनाव होना है. मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए डीएम ललन जी व एसपी डॉ एसएम जैन द्वारा संयुक्त रूप से आदेश जारी किया गया है. संयुक्त आदेश में समाहरणालय परिसर, मुख्य द्वारा सहित अन्य स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.
इस बीच मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए वार्ड पार्षदों के बीच दावेदारों द्वारा जोड़ तोड़ चल रहा है. सूत्रों की माने तो एक खास दावेदार अधिकांश वार्ड पार्षदों को अपने पक्ष में कराने के लिए उन्हें बाहर की सैर करा रहे हैं.
एसडीओ व एसडीपीओ करेंगे निगरानी : समाहरणालय के उत्तरी प्रवेश द्वार, समाहरणालय व विकास भवन के बीच का प्रवेश द्वार, सभागार के प्रवेश द्वार आदि कई मुख्य द्वारों पर वरीय अधिकारी को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. संयुक्त आदेश में एसडीओ सुभाष नारायण व एसडीपीओ लाल बाबू यादव को विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए उक्त दिन सतत निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है. संयुक्त आदेश में एसडीओ व एसडीपीओ को विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर अपने स्तर से भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
विधि-व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी की तैनाती
डीएम व एसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश में 27 जून को समाहरणालय परिसर व उनके आसपास के क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वरिष्ठ अधिकारी को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. डीपीआरओ अक्षय रंजन ने बताया कि समाहरणालय के मुख्य द्वार पर वरीय उप समाहर्ता डॉ मनोज कुमार झा को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. इसी स्थान पर डीपीओ अमरेंद्र कुमार पंकज की भी तैनाती की गयी है. उनके साथ पुलिस निरीक्षक अनिमेष कुमार, अनि प्रवीण कुमार पासवान को भी लगाया गया है.
मोबाइल ले जाने पर भी रहेगी रोक
पश्चिमी तरफ स्थित समाहरणालय के मुख्य द्वार से निर्वाचित निगम पार्षद अधिकृत पत्र या प्रवेश पत्र के बिना भीतर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. भीतर जाने वाला कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का अाग्नेयास्त्र, विस्फोटक, माचिस, सिगरेट, बीड़ी, चाकू, ब्लेड, तम्बाकू, गुटखा, मोबाइल अथवा कोई भी आपत्तिजनक वस्तु साथ नहीं रखेंगे.
उक्त गेट से नवनिर्वाचित पार्षद पैदल चल कर सीधे सभाकक्ष में पहुंचेंगे. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित समय से आधा घंटा देर से आने के बाद नवनिर्वाचित पार्षदों को बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी.