असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर
आजमनगर : प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड प्रमुख सीमा देवी की अध्यक्षता में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ पूरण साह, बीस सूत्री अध्यक्ष कालीचरण दास, अवर निरीक्षक बच्चन प्रसाद मौजूद थे. बैठक में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद मनाने को लेकर चर्चा की गयी. विधि व्यवस्था बनाये […]
आजमनगर : प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड प्रमुख सीमा देवी की अध्यक्षता में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ पूरण साह, बीस सूत्री अध्यक्ष कालीचरण दास, अवर निरीक्षक बच्चन प्रसाद मौजूद थे. बैठक में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद मनाने को लेकर चर्चा की गयी. विधि व्यवस्था बनाये रखने के साथ लोगों से अमन शांति बनाये रखने की अपील की गयी. बीडीओ व प्रमुख ने भी लोगों से शांति से ईद मनाने की अपील की है. बीडीओ ने कहा कि अगर किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा शांति भंग करने का प्रयास किया गया,
तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर संजय गुप्ता, इफ्तखार आलम, आजमनगर मुखिया भरत राय, हरनागर मुखिया शिवनारायण साह, चौहलर मुखिया मनोवर, पंचायत समिति चमनी देवी, मो उदुल व समाजसेवी जगदीश राय, बीएओ अजित कुमार, ममता कुमारी, मुकुरिया मुखिया मस्लेउद्दीन, निमौल मुखिया आले रसूल, बघौड़ा मुखिया ललन विश्वास, राकेश पोद्दार आदि उपस्थित थे.