बारिश से गंगा व कोसी में उफान

परेशानी. दो दिन से लगातार हो रही है बारिश, ग्रामीणों में भय का माहौल बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार गंगा व कोसी नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जल स्तर में वृद्धि होने से निचले हिस्से में बाढ़ आने की संभावना प्रबल हो गयी है. दूसरी तरफ कटाव भी तेज होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2016 8:00 AM
परेशानी. दो दिन से लगातार हो रही है बारिश, ग्रामीणों में भय का माहौल
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार गंगा व कोसी नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जल स्तर में वृद्धि होने से निचले हिस्से में बाढ़ आने की संभावना प्रबल हो गयी है. दूसरी तरफ कटाव भी तेज होने की संभावना बढ़ गयी है.
कटिहार : पिछले 48 घंटे से जिले में रूक-रूक कर हो रही बारिश ने एक तरफ लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, वहीं प्रमुख नदियों के जल स्तर में भी लगातार वृद्धि दर्ज की गयी है. हालांकि महानंदा नदी के जल स्तर में सोमवार को भी गिरावट दर्ज की गयी है. स्थानीय बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार गंगा व कोसी नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जल स्तर में वृद्धि होने से निचले हिस्से में बाढ़ आने की संभावना प्रबल हो गयी है.
दूसरी तरफ कटाव भी तेज होने की संभावना बढ़ गयी है. हालांकि वर्षापात औसत से काफी कम है. जिला कृषि कार्यालय के अनुसार जितनी बारिश होनी चाहिये, उससे काफी कम बारिश अब तक हुयी है.
कोसी व गंगा के जल स्तर में वृद्धि : स्थानीय बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के अनुसार सोमवार को भी गंगा व कोशी के जल स्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. जबकि महानंदा का पानी लगातार घट रहा है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय की माने तो गंगा नदी के रामायणपुर में सोमवार की सवेरे 22.94 मीटर जल स्तर थी जो शाम में बढ़कर 23.01 मीटर हो गया.
इसी नदी के काढ़ागोला में सवेरे जल स्तर 26.40 मीटर दर्ज की गयी जो शाम में बढ़कर 26.50 मीटर हो गया. कोशी नदी के कुरसेला रेलवे ब्रीज पर जल स्तर 27.28 मीटर दर्ज की गयी. शाम में यह बढ़कर 27.40 मीटर हो गया. महानंदा नदी के जल स्तर में कमी पायी गयी है. झौआ में सवेरे 30.20 मीटर था तो शाम में घटकर 29.96 हो गया. इसी तरह बहरखाल में 29.95 मीटर दर्ज की गयी जबकि शाम में 29.77 मीटर हो गया. आजमनगर में जल स्तर सवेरे 28.10 मीटर थी जो घटकर शाम में 27.90 मीटर हो गया.
वहीं धबौल में 27.60 मीटर जल स्तर दर्ज की गयी. यहां शाम में घट कर 27.50 मीटर हो गया. इसी नदी के कुरसेल में 29.70 मीटर जल स्तर दर्ज की गयी है. जबकि शाम में यहां का जल स्तर 29.50 मीटर दर्ज हुयी है. दुर्गापुर में 26.90 मीटर जल स्तर सवेरे थी. शाम में यह घट कर 26.75 मीटर हो गया. वहीं गोविंदपुर में सवेरे 25.28 मीटर जल स्तर था जो शाम में बढ़कर 25.18 मीटर हो गया.
बारिश से नदियों का बढ़ रहा जलस्तर
जिले में लगातार दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. जबकि गंगा, कोसी व महानंदा नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है. जिसके कारण दियरा क्षेत्र में बाढ़ की आशंका से लोग दहशत में जी रहे हैं. वही जिला प्रशासन की ओर से अब-तक बाढ़ को लेकर किसी तरह की कोई तैयारी नहीं की है.
बारिश : कटिहार 24 घंटे बारिश -28.73 एमएम,अब-तक बारिश पूरे मानसून में-107.00 एमएम, औसत से कितना कम – 200.00 एमएम कम बारिश हुई है.
जलस्तर : गंगा-रामयणपुर-23.01 मीटर, काढ़ा गोला-26.50 मीटर, कोसी-कुरसेला रेलवे ब्रिज-27.40 मीटर, महानंदा-झौआ-29.96 मीटर, बहरखाल-29.77 मीटर, आजमनगर-27.90 मीटर, धबौल-27.50 मीटर, कुरसेल-29.50 मीटर, दुर्गापुर-26.75 मीटर, गोविंदपुर-25.18 मीटर.
औसत से 58 प्रतिशत कम हुई है बारिश
जिला कृषि कार्यालय के अनुसार जुलाई में सोमवार तक 28.73 मिमी बारिश हुयी है. जबकि इस महीने में 307.20 एमएम बारिश होने का लक्ष्य है. जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि जून महीने में 220 एमएम बारिश होना था. लेकिन मात्र 79.09 एमएम बारिश हुई.

Next Article

Exit mobile version