1101 दीपों से की गयी महाआरती

कटिहार : बरमसिया में जब मंदिर का निर्माण हुआ, तो भूदाता सहित मंदिर कमेटी ने मंदिर का नाम भगवान जगन्नाथ के नाम पर रखा. कमेटी ने ओड़ीशा के पूरी में स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर में स्थापित प्रतिमा का ही स्वरूप मूर्त प्रतिमा कटिहार जगन्नाथ मंदिर में स्थापित किया. इसलिए पूरी में भगवान जगन्नाथ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 5:19 AM

कटिहार : बरमसिया में जब मंदिर का निर्माण हुआ, तो भूदाता सहित मंदिर कमेटी ने मंदिर का नाम भगवान जगन्नाथ के नाम पर रखा. कमेटी ने ओड़ीशा के पूरी में स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर में स्थापित प्रतिमा का ही स्वरूप मूर्त प्रतिमा कटिहार जगन्नाथ मंदिर में स्थापित किया.

इसलिए पूरी में भगवान जगन्नाथ की जिस दिन रथयात्रा निकलती है, उसी दिन इस मंदिर से भी रथयात्रा निकाली जाती है. रथयात्रा शहर भ्रमण के पश्चात जब जगन्नाथ मंदिर पहुंची, तो श्रद्धालुओं ने प्रतिमा स्वरूप को मंदिर में स्थापित कर 1101 दीपों से भगवान की आरती की. फिर महाभोग व प्रसाद का वितरण किया गया. नगर थाना व सहायक थाना पुलिस रथयात्रा के साथ चल रही थी. रथयात्रा को सफल बनाने में महेश्वर झा, हरिकिशोर जयसवाल, मोती शर्मा, मुकेश कमार, मुन्ना दास, चंद्रशेखर यादव, बबलु गुप्ता आदि लगे थे.

Next Article

Exit mobile version