महानंदा में डूबने से अधेड़ की मौत

दुखद. क्षेत्र के तैयबपुर पंचायत के भैंसबंधा की घटना मृत लतीफ की पत्नी बीबी नजमा खातून ने बताया कि वह मंगलवार को मछली मारने के लिए महानंदा नदी गये थे. लौटने में देरी होने से तलाश करने पर कुछ पता नहीं चला. एक दिन बाद महानंदा नदी से शव बरामद हुआ है. लतीफ की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 1:11 AM

दुखद. क्षेत्र के तैयबपुर पंचायत के भैंसबंधा की घटना

मृत लतीफ की पत्नी बीबी नजमा खातून ने बताया कि वह मंगलवार को मछली मारने के लिए महानंदा नदी गये थे. लौटने में देरी होने से तलाश करने पर कुछ पता नहीं चला. एक दिन बाद महानंदा नदी से शव बरामद हुआ है. लतीफ की मौत के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत लतीफ को तीन पुत्र व पुत्री है.
बलिया बेलौन : क्षेत्र के तैयबपुर पंचायत के भैंसबंधा निवासी अब्दुल लतीफ (45) की महानंदा नदी में डूबने से मौत हो गयी. मुखिया रियाज के प्रयास से काफी खोजबीन करने के बाद बुधवार को शव बरामद किये जाने के बाद उन्हें सुपूर्द ए खाक किया गया. मृत लतीफ की पत्नी बीबी नजमा खातून ने बताया कि वह मंगलवार को मछली मारने के लिए महानंदा नदी गये थे. लौटने में देरी होने से तलाश करने पर कुछ पता नहीं चला. एक दिन बाद महानंदा नदी से शव बरामद हुआ है. लतीफ की मौत के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृत लतीफ को तीन पुत्र एवं एक पुत्री है. वह मेहनत मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण करता था. अब बच्चों की परवरिश कौन करेगा, यही कह-कह कर पत्नी रो-रो कर बेसुध हो जा रही थी. रिजवानपुर मुखिया शाकिर आलम, आप के जिला संयोजक डॉ एमआर हक ने शोक व्यक्त किया है तथा जिला प्रशासन से आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version