बैंक में चोरी का किया प्रयास

मनिहारी: मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर इलहाबाद बैंक में अज्ञात चोरों ने बुधवार की देर रात सेंध लगा कर लॉकर तोड़ने का प्रयास किया. पड़ोसियों की सजगता के कारण चोर चोरी करने में असफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार पंजियार गुरुवार की सुबह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 7:05 AM

मनिहारी: मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर इलहाबाद बैंक में अज्ञात चोरों ने बुधवार की देर रात सेंध लगा कर लॉकर तोड़ने का प्रयास किया. पड़ोसियों की सजगता के कारण चोर चोरी करने में असफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार पंजियार गुरुवार की सुबह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू कर दी. बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार झा ने बताया कि अज्ञात चोर बैंक के पीछे जेनेरेटर रूम से खिड़की के नीचे दिवार तोड़कर प्रवेश किया था. चोरों ने लॉकर के ऊपर वाले ताला को काटने का प्रयास गैस गटर से किया. उन्होंने बताया कि ताला हल्का कटा भी है. बैंक कर्मियों ने चाभी से लॉकर को खोलने का प्रयास किया लेकिन ताला हल्का कट जाने के कारण लॉकर नहीं खुला. प्रभारी शाखा प्रबंधक ने बताया कि लॉकर खुलने के बाद ही पता चल पायेगा कि रुपये की चोरी हुई है या नहीं. उन्होंने बताया कि वीसेट का तार काट दिया गया है.

चोरों ने लॉकर एलार्म का कनेक्शन पहले ही काट दिया था. बिजली व टेलीफोन तार भी काट दिया था. पुलिस ने जांच के क्रम में बैंक के पीछे खिड़की के पास गैस सिलेंडर, लॉकर के पास दो गैस सिलेंडर, एक गैस कटर आदि बरामद किया है. एसडीपीओ श्री पंजियार, सअनि दिलीप ओझा, इबरार अहमद ने बैंक के चारों तरफ जांच गहन जांच पड़ताल किया लेकिन चोरों के द्वारा छोड़ी गयी वैसी कोई सुराग हाथ नहीं लगा जिससे यह पता चल सके कि वे चोर कहां के थे और कौन लोग थे. प्रभारी शाखा प्रबंधक ने तत्काल जोनल पदाधिकारी के आदेशानुसार बैंक के खाताधारी को निकट के बानीपुर इलहाबाद बैंक से लेन देन करने की बात कही है. इधर बैंक के पड़ोस में रहने वाले हरि चौधरी ने पुलिस को बताया कि लगभग दो बजे रात में निंद टूटने पर पाया कि बैंक के अंदर से आवाज आ रही है. इस पर शक हुआ और हल्ला किया तो चोरों द्वारा ईट व पत्थर फेंका जाने लगा. निकट के लोगों को जगाने के साथ ही चोर भाग गये.

Next Article

Exit mobile version