सड़कों पर लगा घुटने भर पानी
सूरत-ए-हाल. मूसलधार बारिश से शहर की स्थिति हुई नारकीय शनिवार की शाम मूसलधार बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गरमी से राहत मिली, वहीं सड़कों पर घुटने भर पानी लग गया. नालों का कचरा बारिश के पानी के साथ सड़कों पर बहने लगा. कटिहार : शनिवार की शाम मूसलधार बारिश से पूरा शहर तालाब […]
सूरत-ए-हाल. मूसलधार बारिश से शहर की स्थिति हुई नारकीय
शनिवार की शाम मूसलधार बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गरमी से राहत मिली, वहीं सड़कों पर घुटने भर पानी लग गया. नालों का कचरा बारिश के पानी के साथ सड़कों पर बहने लगा.
कटिहार : शनिवार की शाम मूसलधार बारिश से पूरा शहर तालाब सरीखा नजर आने लगा. शहर की तमाम सड़कों पर जलजमाव हो गया तथा कई स्थानों पर तो बारिश का पानी घरों में भी घुस गया. इसके के कारण लोगों का सामान बरबाद हो गया. दरअसल शहर में बरसात पूर्व तैयारी में नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हुआ है. हल्की बारिश में ही सड़क तालाब में तब्दील हो जा रही है. पहले से ही नाले जाम पड़े हुए हैं. नाले की सफाई बरसात पूर्व ही करयी जानी थी, लेकिन इसकी सिर्फ अौपचारिकता भर निभायी गयी है
. शहर में नालों की सफाई व्यवस्था के नाम पर लाखों रुपये फूंके तो गये, लेकिन इसका कोई भी लाभ शहर वासियों को नहीं मिला. अधिकांश नाली व नाले की सफाई कागज पर कर राशि की निकासी करने की बात लोग कर रहे हैं.
एमजी रोड-मंगलबाजार दिखा तालाब जैसा : मूसलधार बारिश के बाद व्यस्तम मार्केट में सुमार एमजी रोड एवं मंगल बाजार, गर्ल्स स्कूल रोड, न्यू मार्केट, विनोदपुर रोड, बाटा चौक, सदर अस्पताल रोड सहित शहर की सड़कों पर इतना पानी भर गया कि लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी. शाम में बारिश हुई. बड़ी संख्या में खरीदारी करने पहुंचे पुरुष व महिलाओं को घर लौटने में परेशानी उठानी पड़ी. मंगल बाजार एवं एमजी रोड देखने से लग रहा था सड़क पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गयी है.
झील का एहसास करा रहीं सड़कें
शाम में मूसलाधार बारिश होने के साथ ही पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया. सभी सड़कों पर एक से दो फीट तक बरसात का पानी जमा हो गया. सबसे खराब स्थिति अड़गड़ा चौक होकर जाने वाली सड़क का हो गया है. अड़गड़ा चौक पर दो फीट से अधिक जलजमाव हो गया है. गौरतलब हो कि इस सड़क पर वर्षों से जलजमाव होता है. जलजमाव की वजह से लोगों के घरों में भी बारिश का पानी प्रवेश करना आम बात है. शनिवार को मूसलाधार बारिश के बाद इस सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. चूंकि खराब सड़क उपर से जलजमाव होने के कारण लोगों को जाने में खतरा को देखते हुए इस होकर आने जाने से लोग परहेज करते हैं.
बारिश के कारण घंटों फंसे रहे लोग
शाम में लोग बाजार में खरदारी करने आराम से निकलते हैं. इस दौरान शनिवार को मूसलाधार बारिश शुरू हो जाने की वजह से लोगों का खरीदारी का मजा जहां किरकिरा हो गया वही दुकानदारों को भी नुकसान ही उठाना पड़ा. बारिश की वजह से लोग विभिन्न स्थानों पर घंटों तक फंसे रहे.