नहीं माने, जेसीबी ने हटाया कब्जा
राहत . एक सप्ताह से करायी जा रही थी माइकिंग, खुद हटा लें अतिक्रमण डीएम ललन जी के निर्देश पर मंगलवार को शहरी क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चला. इस दौरान सैकड़ों दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण किये गये भाग को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने खाली कराया. कटिहार : एसडीओ के नेतृत्व […]
राहत . एक सप्ताह से करायी जा रही थी माइकिंग, खुद हटा लें अतिक्रमण
डीएम ललन जी के निर्देश पर मंगलवार को शहरी क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चला. इस दौरान सैकड़ों दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण किये गये भाग को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने खाली कराया.
कटिहार : एसडीओ के नेतृत्व में शहर में अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. इससे पहले करीब एक सप्ताह से नगर निगम प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण को हटाने का आग्रह बेअसर रहा. अतिक्रमण हटाने के लिए खुद मेयर विजय सिंह, नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर सहित बीडीओ,
सीओ सहित कई प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतर आये थे. नगर निगम के कर्मी जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाने के अभियान में जुट गये. सबसे पहले शहर के हृदयस्थली शहीद चौक पर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया. चौक पर यत्र-तत्र खड़े दो पहिया वाहनों को जेसीबी व ट्रैक्टर पर लोड कर नगर थाना ले जाया गया. इस दौरान वाहन चालकों में भी हड़कंप की स्थिति रही. इसके बाद मंगलबाजार व बाटा चौक को अतिक्रमणमुक्त कर दिया गया.
साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि अगर अपने जगह से एक भी इंच भी सड़क को अतिक्रमण किया, तो कार्रवाई होगी. इस दौरान निगम कर्मियों ने सड़कों पर लगाये गये कई वाहनों को भी जब्त किया. अब जिस दुकान के बाहर बोर्ड व दुकानदार ने सड़क को अतिक्रमण किया था, तो उसके विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. चार दिनों से जिला प्रशासन की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाने के लिए माइकिंग करायी जा रही थी.
बावजूद शहरी क्षेत्र से अतिक्रमण मुक्त नहीं हो सका. मंगलवार को एसडीओ सुभाष प्रसाद के नेतृत्व में बीडीओ, सीओ केके सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व निगम कर्मी जेसीवी के साथ पहुंचे व शहीद चौक व मंगलबाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस दौरान मेयर विजय सिंह, डीसीएलआर राकेश रमण, निगम आयुक्त अजय कमार ठाकुर व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
आज बाटा चौक, गर्ल्स स्कूल व एमजी रोड से हटेगा अतिक्रमण
शहर में अतिक्रमण हटाने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. एसडीओ सुभाष प्रसाद ने कहा कि बुधवार को बाटा चौक होते हुए गर्ल्स स्कूल रोड के बाद एमजी रोड में अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसके बाद न्यू मार्केट सहित अन्य हिस्सों में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जब तक शहर में पूरी तरह से अतिक्रमण हट नहीं जाता, तब-तक अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा.
अतिक्रमण हटने से शहरवासियों में खुशी
सड़क से अतिक्रमण हटने से शहरवासी बेहद खुश है. लोगों ने कहा कि अतिक्रमण हटने से अब उन्हें जाम की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल जायेगा. लोगों ने सड़क किनारे ऑटो लगाने वाले चालकों पर भी कार्रवाई करने की मांग की है. ताकि पूर्ण रूप से जाम से छुटकारा मिले.
अतिक्रमण हटाने के दौरान लगा जाम : अतिक्रमण हटाने के क्रम में कुछ देर के लिए जाम भी लगा, लेकिन इससे लोग दुखी नहीं, बल्कि खुश थे कि चलो रोज-रोज लगने वाले जाम के झंझट से तो मुक्ति मिलेगी. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा हो गयी थी. इस वजह से भी थोड़ा-बहुत जाम लगा रहा.