कटाव से गुमटी टोला के अस्तित्व पर संकट
कुरसेला : नदियों के उफान से बाढ़ प्रकोप के साथ क्षेत्र में कई स्थानों पर कटाव की स्थिति गंभीर बनी हुयी है. कोशी गंगा नदी का जलस्तर में वृद्धि रहने से बाढ़ के पानी का फैलाव बढ़ता जा रहा है. निचले क्षेत्र के आधा दर्जन के करीब गांव बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं. […]
कुरसेला : नदियों के उफान से बाढ़ प्रकोप के साथ क्षेत्र में कई स्थानों पर कटाव की स्थिति गंभीर बनी हुयी है. कोशी गंगा नदी का जलस्तर में वृद्धि रहने से बाढ़ के पानी का फैलाव बढ़ता जा रहा है. निचले क्षेत्र के आधा दर्जन के करीब गांव बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं. मक्का पाट सहित भदई फसले बाढ़ प्रकोप से डुबकर बर्बाद हो रही है.
प्रखंड क्षेत्र के शेरमारी चांय टोला पत्थल टोला कटरिया खेरिया तीनघरिया गुमटी टोला मधेली गांव बाढ़ के पानी से घिरता जा रहा है. गोबराही बटेशपुर दियरा गंगा नदी के प्रवाह दायरे से घिर कर टापू बन चुका है. बताया जा रहा है कि बाढ़ संकट से दियरा में निवास करने वाले जनमानस के समक्ष कई तरक की विकट परेशानी उत्पन्न हो गयी है. बाढ़ के बढ़ते खतरे को लेकर लोग पशुओं के साथ उंचे स्थानों पर शरण लेने लगे हैं. चारा अभाव में पशुपालक पशुओं के साथ सूखे क्षेत्र में पलायन कर रहे हैं.