प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसा

कदवा : महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे से हो रहे वृद्धि के कारण प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. बाढ़ का पानी घुसने से फसलों को व्याप्क नुकसान होने की बात कही जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 8:40 AM
कदवा : महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 24 घंटे से हो रहे वृद्धि के कारण प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. बाढ़ का पानी घुसने से फसलों को व्याप्क नुकसान होने की बात कही जा रही है.
प्रखंड के धनगामा, बेरहो, चौकी, धपरसीया, चौनी, शिकारपुर सहित लगभग एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इतना ही नहीं उक्त गांवों के दर्जनों लोगों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश हो जाने के कारण लोग परेशान हैं. वही लीलजी धार में अत्यधिक पानी होने के कारण लोगों का आवागमन बाधित हो गया है. सरकारी स्तर पर नाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. कदवा के सीओ धीरज कुमार सिंह बीमार होने के कारण लंबी छुट्टी पर हैं. इसके स्थान पर बलरामपुर के अंचल पदाधिकारी को कदवा का प्रभार दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version